बेंगुलुरु: कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 2 मामले सामने आए हैं। इन 2 मरीजों में से एक बीते 27 नवंबर को दुबई चला गया जबकि दूसरा मरीज आइसोलेशन में है। इंडिया टीवी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 2-3 दिन से इन मरीजों की एग्रेसिव टेस्टिंग की रिपोर्ट का इंतजार था। गुरुवार को केंद्र सरकार ने इसकी पुष्टि की कि कर्नाटक से 2 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं। साथ ही सरकार ने लोगों से दशहत में नहीं आने और कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का अनुपालन करने तथा बगैर देर किये टीकाकरण कराने की अपील की।
27 नवंबर को दुबई चला गया संक्रमित शख्स
बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए एक शख्स में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। यह शख्स दक्षिण अफ्रीका का नागरिक था और प्राइवेट लैब से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वह 27 नवंबर को दुबई चला गया। राहत की बात यह है कि इस शख्स के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट नेगेटिव आए हैं। वहीं, ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरे शख्स 46 वर्ष के हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। तबीयत खराब होने पर उनका टेस्ट किया गया था और 23 नवंबर को वह आइसोलेट हो गए थे। CT वैल्यू कम होने पर उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।
दूसरे मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजों में इस बात की पुष्टि हो गई कि वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित हैं। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और इनके प्राइमरी एवं सेकेण्ड्री कॉन्टैक्ट में 5 लोग पॉजिटव पाए गए हैं। सभी 6 लोग इस समय आइसोलेशन में हैं। इन सभी लोगों में हल्के लक्षण हैं और अभी तक कोई समस्या सामने नहीं आई है। केंद्र सरकार के अधिकारी ने भी अपने बयान में कहा था कि दोनों ही मरीजों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को चिंता वाला स्वरूप बताया है।
Latest India News