राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की अपील पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के मुताबिक राहुल की यात्रा से बीजेपी डरी हुई है इसलिए इसे रोकने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस गुजरात चुनाव में कोरोना के प्रोटोकॉल पालन को लेकर भी सवाल कर रही है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई हैं। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?''
वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''अगर सरकार वह प्रोटोकॉल लाती है, तो हम उसका पालन करेंगे। संसद चल रही है, लेकिन हमें कोविड से संबंधित कोई प्रोटोकॉल नहीं दिख रहा है।''
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी है चिट्ठी
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उनसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करने या फिर देशहित में यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। चिट्ठी में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए।
कांग्रेस को पसंद नहीं आई मनसुख मंडाविया की अपील
स्वास्थ्य मंत्री की यह अपील कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही है। हालांकि चीन में बेकाबू हुए कोरोना को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार से भारत से चीन जाने वाली जहाजों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
Latest India News