A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Omicron Variant: तो जानवरों से इंसानों में फैला कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट? नई स्टडी में बड़ा खुलासा

Omicron Variant: तो जानवरों से इंसानों में फैला कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट? नई स्टडी में बड़ा खुलासा

Omicron Variant: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर एक स्टडी में दावा किया गया है कि ये वायरस शायद जानवरों से इंसानों फैला होगा। स्टडी कहती है कि ओमीक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में कुछ ऐसी चीजें मिली हैं कि जो सिर्फ चूहों के रिसेप्टर से मेल खाती हैं।

Omicron variant of coronavirus - India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Omicron variant of coronavirus

Highlights

  • कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट पर नई स्टडी
  • जानवरों से इंसानों तक फैला हो सकता है ओमीक्रोन
  • पिछले सभी कोरोना के वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक

Omicron Variant: एक स्टडी में दावा किया गया है कि SARS-CoV-2 (Coronavirus) कोरोना वायरस का ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट जानवरों से इंसानों तक फैला हो सकता है। ‘प्रोसिडिंग्स ऑफ नेशनल एकाडमी ऑफ साइंस’ में पब्लिश यह स्टडी ओमीक्रोन की उत्पत्ति को लेकर एक नया खुलासा करती है। बता दें कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट पिछले सभी कोरोना के वेरिएंट से सबसे तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है। 

क्या कहती है ओमीक्रोन पर नई स्टडी
कोरोना वायरस संक्रमण में सबसे अहम कदम होता है जब वायरस का स्पाइक प्रोटीन किसी होस्ट यानी इंसान या जानवर के रिसेप्टर से जुड़ता है। रिसर्चर्स ने सार्स-सीओवी-2 के ओमीक्रोन वेरिएंट की संरचना का गहराई से विश्लेषण किया तो पाया कि ओमीक्रोन स्पाइक प्रोटीन में तमाम ऐसे म्यूटेशन हैं जो सिर्फ चूहों के रिसेप्टर से मेल खाते हैं और उनसे इंसानों के रिसेप्टर पर असर नहीं होगा। 

जानवरों में म्यूटेट होने के बाद मनुष्यों में फैला
इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया कि ओमीक्रोन का ये नेचर यह दिखाता है कि ओमीक्रोन वेरिएंट शायद सीधे-सीधे मनुष्यों में म्यूटेट नहीं हुआ होगा, और यह जानवरों में म्यूटेट होने के बाद मनुष्यों में फैला होगा। स्टडी के मुख्य लेखक, अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा के फांग ली ने कहा, ‘‘पशुओं की एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में संक्रमण के दौरान ओमीक्रोन के म्यूटेशन ने बेहद महत्वपूर्ण संकेत छोड़े हैं।’’ 

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चूहों पर नजर रखना होगा
रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना वायरस अलग-अलग जानवरों की प्रजाति को संक्रमित करने में सक्षम है और यही कारण है कि उसके कई स्वरूप सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, अध्ययन में सामने आए तथ्यों से यह भी पता चलता है कि भविष्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप को फैलने से के लिए चूहों पर नजर रखना जरूरी होगा। ली ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण का पशुओं से मनुष्यों में फैलना, वैश्विक स्वास्थ्य के लिए खतरा बना रहेगा।’’

Latest India News