Omicron LIVE Updates: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 781 हुई, जानें- लॉकडाउन पर क्या बोले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री
तेजी के साथ बढ़ते ओमिक्रॉन के मामले ने देश को तीसरी लहर की ओर ला खड़ा कर दिया है। दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों में रिकॉर्ड कोविड के मामले दर्ज होने शुरू हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में करीब 7 महीने बाद 500 के करीब मामले दर्ज हुए हैं, जिसने फिर से स्वास्थ्य विभाग को सकते में ला दिया है।
Highlights
- Delhi में बढ़ते Omicron संक्रमण के बाद सख्ती, लागू हुआ GRAP
- दिल्ली में कई तरह की गतिविधियों पर पाबंदी
- मुंबई समेत कई महानगरों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल
Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रहा है। आंकड़ा अब 700 के पार पहुंच गया है। गोवा और मणिपुर में भी ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आ चुका है। वहीं, दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू हो चुका है। इसके साथ कई पाबंदियों को राजधानी में लागू कर दिया गया है।
इधर मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भेज तैयारियां तेज करने को कहा है। दिल्ली में करीब 7 महीने बाद रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन में करीब 500 और लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
ओमीक्रॉन संक्रमण 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। हालात अब चिंताजनक बनते दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र में भी रिकॉर्ड मामले कई महीने बाद फिर से दर्ज होने लगे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दो हजार से अधिक और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मुंबई में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
Live updates : Omicron LIVE Updates:
- December 29, 2021 1:31 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar
बोले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री टोपे, "कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या रोज़ 5 गुना बढ़ रही, लेकिन अभी लॉकडाउन नहीं"
- December 29, 2021 12:05 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई मुसीबत, अक्षरधाम मंदिर बंद
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में उछाल और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को बंद कर दिया गया है।
- December 29, 2021 11:41 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली के हालात पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- पॉजिटिविटी रेट 1फीसदी, एक भी Omicron संक्रमित मरीज को अभी ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं
- December 29, 2021 10:43 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के कुल 45 मामले, सभी मरीज बिना लक्षण वाले; ले चुके हैं वैक्सीन की दोनों डोज
- December 29, 2021 9:48 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
देश में ओमिक्रॉन के मामले 781 के पार, कोविड के 9,195 नए मामले दर्ज; देखें पूरी लिस्ट
- December 29, 2021 9:45 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली में GRAP के बाद अब क्या और बढ़ेगी सख्ती? राज्यपाल बैजल ने बुलाई DDMA की बैठक
राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट लागू हो चुका है। कई गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। अब बुधवार को कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शाम चार बजे अपनी अहम बैठक बुलाई गई है।
- December 29, 2021 9:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
ठाणे में कोविड-19 के 241 नए मामले, 5 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 241 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,72,680 हो गयी, जबकि पांच और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,615 हो गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,39,221 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,316 है।
- December 29, 2021 9:17 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच WHO की चेतावनी, चरमरा सकता हेल्थ सिस्टम
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच WHO ने चेतावनी दी है कि संक्रमण की तेज दर की वजह से हेल्थ सिस्टम चरमरा सकता है।
- December 29, 2021 8:08 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
गुड़गांव में कोरोना विस्फोट, मिले 76 नए मामले; जून के बाद सबसे अधिक केस दर्ज
गुड़गांव में कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना वायरस से संक्रमित 76 नए मरीज मिले हैं। जून के बाद सबसे अधिक केस दर्ज किये गए हैं।
- December 29, 2021 8:03 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
मिजोरम में पॉजिटिविटी रेट 6.70% हुआ, एक दिन में दर्ज हुए 207 नए मामले
- December 29, 2021 7:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
मुंबई में कोरोना का आतंक: पिछले दिनों के मुकाबले केस में 70 फीसदी की उछाल, एक दिन में नए 1,377 मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 1,377 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले की तुलना में आंकड़े में 70 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है।
- December 29, 2021 7:12 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
फिर कोरोना की जद में राजधानी: दिल्ली तेज हुई संक्रमण दर, 7 महीने बाद रिकॉर्ड 496 नए मामले
- December 29, 2021 7:07 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar
गुजरात में कोरोना के 394 नए मामले, ओमिक्रॉन के 5 नए केस; कुल संक्रमित मामले 1,420 पहुंचा
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में 394 नए मामले दर्ज हुए हैं। ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामला 1,420 हो गया है।