A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Omicron Live Updates: 11 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, कर्नाटक, दिल्ली के बाद केरल में मिले 4 और मरीज, कुल मामले 164 हुई

Omicron Live Updates: 11 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक, कर्नाटक, दिल्ली के बाद केरल में मिले 4 और मरीज, कुल मामले 164 हुई

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक ये 11 राज्यों में फैल चुका है।

Highlights

  • जानें- कहां कितने ओमिक्रॉन के मामले
  • मुंबई में कुल 22 केस
  • 11 राज्यों तक पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट Omicron

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 90 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है। भारत में भी तेजी से ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब संक्रमितों के कुल आंकड़े 150 से ज्यादा हो चुका है। महाराष्ट्र से 6, कर्नाटक से  5 और ओमिक्रॉन के मामले, गुजरात से 4 और ओमिक्रॉन मरीज के सामने आने के बाद देश में कुल केस 153 हो गया है। 

सरकारी पैनल की तरफ से दावा किया गया है कि भारत के लिए अगले एक महीने में ये वैरिएंट बड़ा खतरा बन सकता है। पैनल के मुताबिक ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। फरवरी में ये पीक पर पहुंचेगा। केंद्र और राज्यों द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन देश के 11 राज्यों में पहुंच चुका है। अब तक महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (11) में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आए हैं । जबकि, केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) मामले दर्ज हुए हैं।

महाराष्ट्र के हालात और चिंताजनक हैं। राज्य में अब तक आए कुल 54 मामलो में से 22 मामले ओमिक्रॉन के मुंबई में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में जो 6 मामले मिले हैं, उनमें से 5 लोग कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं। वहीं, दो मरीज तंजानिया से वापस आया है जबकि दो अन्य  इंग्लैंड से और एक मध्य पूर्व से लौटा था। एक पांच साल का लड़का भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है, जो दुबई से आने वाले व्यक्ति के संपर्क में आया था। ओमिक्रॉन का पहला मामला देश में 2 दिंसबर को कर्नाटक में दर्ज किया गया था जबकि दुनिया में पहला केस 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में सामने आया था।

इनपुट- पीटीआई

Latest India News

Live updates : Omicron Live Updates:

  • 12:53 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कर्नाटक, दिल्ली के बाद अब केरल में ओमिक्रॉन के 4 और मामले, देश में कुल आंकड़ा 164 पहुंचा

  • 11:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो और मामले

    दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए. कुल संख्या24 हुई।  दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक12 लोगों की डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 12 लोग इलाजरत हैं

  • 8:32 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कर्नाटक में 5 और ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

  • 7:25 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "हमें किसी भी हालात से सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत", ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले पर बोले AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया

  • 7:22 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Gujarat- राजकोट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला तंजानिया का छात्र Omicron संक्रमित, जिला में पहला मामला; अस्पताल में भर्ती

  • 7:14 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    विदेश से इंदौर लौटे 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव, सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया