Omicron LIVE Updates: राजस्थान में ओमिक्रॉन से पहली मौत, देश में कुल 1,270 मामले
पिछले 28 दिनों में ओमिक्रॉन 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया। कल पंजाब और बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया।
Omicron LIVE Updates: देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से पांव पसार रहा है। एक दिन में 412 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 सौ के करीब पहुंच गई है। ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रही है। हालांकि सरकार की ओर से तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सारी तैयारियां पहले से दुरुस्त की जा रही हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 28 दिनों में ओमिक्रॉन 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया। कल पंजाब और बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया।
Live updates : Omicron LIVE Updates
- December 31, 2021 6:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
ओडिशा सरकार ने आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू से छूट दी
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू आदेश में संशोधन किया और स्वास्थ्य, सफाई तथा मीडिया सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को छूट दी। राज्य सरकार ने अपने शुरूआती आदेश में कहा था कि सभी शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। हालांकि, आदेश में किये गये ताजा संशोधन में सरकार ने कहा है कि ये पाबंदियां पुलिस, राज्य और जिला प्रशासन, ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, एंबुलेंस सेवाओं, आपात स्वास्थ्य कर्मियों, दमकल सेवा, दूरसंचार, जलापूर्ति, रेलवे, हवाई अड्डों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लागू नहीं होंगी।
- December 31, 2021 5:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
कर्नाटक में आज ओमिक्रोन के 23 नए मामले सामने आए
बेंगलुरु: कर्नाटक में 23 और मरीजों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को दी। कर्नाटक में ओमीक्रोन के अबतक कुल 66 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में आज 23 और लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 19 अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं जो अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशियाई देशों और अफ्रीका से आए हैं।’’ उल्लेखनीय है कि भारत में दो दिसंबर को ओमीक्रोन का पहला मामला आया था जब दो लोगों के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
- December 31, 2021 4:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
भारत में ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है- सूत्र
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भारत में डेल्टा वेरिएंट को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है।
- December 31, 2021 4:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
केरल में ओमिक्रॉन के 44 नए मामले मिले
केरल में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के 44 नए मामले मिले हैं। केरल में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 107 मामले सामने आ चुके हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है।
- December 31, 2021 2:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
झारखंड में 10 दिनों में कोविड संक्रमितों की संख्या आठ गुणा बढ़ी
झारखंड में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आठ गुणा इजाफा हुआ है। गुरुवार तक कोविड संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1371 पर पहुंच गयी, जबकि बीते 20 दिसंबर को यह संख्या मात्र 159 थी। सबसे ज्यादा रांची में 563 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। गुरुवार को रांची में कोविड संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। झारखंड में इस महीने कोविड संक्रमण से यह तीसरी मौत है।
- December 31, 2021 1:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
राजस्थान में ओमिक्रॉन से पहली मौत
उदयपुर में 75 वर्षीय शख्स की कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत हुई। 15 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती थे। पुणे से आयी रिपोर्ट में हुई ओमिक्रॉन की पुष्टि।
- December 31, 2021 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 1,270 हुई
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,270 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं। ओमिक्रोन के 1,270 मरीज़ों में से 374 मरीज़ रिकवर हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
- December 31, 2021 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मुंबई में कोरोना के 3671 नए मामले
गुरुवार 30 दिसबर को कोरोना केसेस ने 3671 का नया आंकड़ा छू लिया। वही मुंबई में ओमिक्रॉन के मामले भी एक दिन में नए रिकॉर्ड 190 तक पहुंच गए हैं।
- December 31, 2021 9:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
ओमिक्रॉन के कारण मौत!
पुणे: पिम्परी चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र में एक शख्स की मौत कोरोना के अमिक्रॉन वेरिएंट के चलते हो गई। 52 साल का शख्स नाइजीरिया से 28 दिसंबर को आया था। संक्रमण के बाद पिम्परी चिंचवड़ के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में इसका इलाज चल रहा था। इस मरीज को 13 वर्षो से डाइबिटीज की शिकायत थी। रिपोर्ट में पता चला यह ओमिक्रॉन से इन्फेक्टेड था।
- December 31, 2021 7:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
गोवा आने वाले सभी विदेशियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य में पहुंचने वाले सभी विदेशी नागरिकों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। राणे की टिप्पणी राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आई है, जहां एक सप्ताह के भीतर संक्रमण दर केवल 1 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 7.23 प्रतिशत हो गई है।
- December 31, 2021 7:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
बिहार में ओमिक्रॉन का पहला केस
पिछले 28 दिनों में 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है। कल पंजाब और बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया।
- December 31, 2021 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, थोराट के मुताबिक उन्में कोई लक्षण नहीं मिले है लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।