A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Omicron Live Update: देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Omicron Live Update: देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है।

<p> देश में गहराता जा...- India TV Hindi Image Source : PTI  देश में गहराता जा रहा है ओमिक्रॉन का संकट

Highlights

  • देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है
  • कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है
  • ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं, यहां 32 केस सामने आ चुके हैं

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन का संकट गहराता जा रहा है। अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन  के 10 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5, जबकि दिल्ली और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 4-4 और गुजरात में 1 नया संक्रमित पाया गया है। उधर, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरों के बीच देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। 

भारत में गुरुवार तक ओमिक्रॉन संक्रमण के 97 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस मिले हैं, यहां 32 केस सामने आ चुके हैं। राजस्थान में 17, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।

 

Latest India News

Live updates : Omicron Live Update

  • 8:14 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    स्पूतनिक वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर

    स्पूतनिक वी वैक्सीन और इसका एक हल्का बूस्टर डोज कोरोना के सुपर म्यूटेंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर है। रूस के गामेल्या सेंटर ने अपने एक शोध की प्रारंभिक प्रयोगशाला रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 16 सैंपल में डेल्टा वैरिएंट का खुलासा

    नागपुर से जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए 16 सैंपल भेजे गए थे इन सभी में डेल्टा वेरिएंट के होने का खुलासा हुआ है, राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला में अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।

  • 9:58 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,447 नए आए मामले

  • 8:39 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले आए सामने

  • 7:14 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की समीक्षा बैठक

    देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना ओमिक्रॉन के 70 से अधिक मामले सामने आने की रिपोर्ट के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की है।

  • 7:11 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    यूके में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के दैनिक मामले

    ब्रिटेन ने कहा है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से वायरस के सबसे अधिक दैनिक मामले बुधवार को दर्ज किए हैं, जिसमें 78,610 नए मामले बड़े पैमाने पर ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा वेरिएंट के हैं।