A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Omicron: दिल्ली और राजस्थान में 4-4 और मरीज मिले, देश में संक्रमितों की संख्या 49 हुई

Omicron: दिल्ली और राजस्थान में 4-4 और मरीज मिले, देश में संक्रमितों की संख्या 49 हुई

देश में ओमिक्रॉन के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। 4-4 नए मामलों की पुष्टि राजस्थान और राजधानी दिल्ली में हुई है।

<p>देश में तेजी से बढ़...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले

Highlights

  • देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के नए मामले
  • दिल्ली और राजस्थान में चार-आर और मरीजों की पुष्टि
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमित एक मरीज की अस्पताल से छुट्टी

नयी दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन के नए मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट आठ राज्यों में फैल चुका है। 8 राज्यों से लगातार नए मामले आ रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान में 4 और ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, दिल्ली में भी 4 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। 

राज्य में ओमिक्रॉन मामले पर जानकारी देते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, "चार और मामले सामने आए हैं, इन मरीजों की सेहत स्थिर है। राज्य में पिछले सभी ओमिक्रॉन मामले निगेटिव पाए गए। 

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री  सत्येंद्र जैन ने कहा, "चार नए मामलों का पता चला है, कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में, 35 कोविड सकारात्मक रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।" 

 

Latest India News