Omicron Live Update: देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 319 मामले सामने आए
बुधवार को उत्तराखंड के देहरादून में एक, हरियाणा के पानीपत में 2, करनाल-फरीदाबाद में एक-एक केस सामने आए हैं। अब 17 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 254 केस हो गए हैं।
नई दिल्ली: देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से कुल 319 लोग संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 66 लोग कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दिल्ली में कुल 64 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। तेलंगाना में 36 और तमिलनाडु में 34 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा कर्नाटक में 31, राजस्थान में 31, गुजरात में 30 और केरल में 20 लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। इस बीच ब्रिटेन में कोविड-19 के आंकड़ों पर आधारित दो अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है और इसमें कम संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत पड़ती है।
Live updates : Omicron Live Update
- December 23, 2021 9:39 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai
दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर सीएम केजरीवाल आज करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम केजरीवाल आज बैठक करेंगे। सीएम केजरीवालकोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
- December 23, 2021 9:35 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai
पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में 29 और हिमाचल के एक स्कूल में 23 बच्चे मिले संक्रमित
पश्चिम बंगाल के नदिया में नवोदय स्कूल में 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी आवासीय स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र है। वहीं हिमाचल के बिलासपुर के एक स्कूल में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- December 23, 2021 7:48 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 241 नए मामले आए सामने
- December 23, 2021 7:44 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai
यूके में हुआ कोरोना का विस्फोट, एक दिन में सामने आ रहे एक लाख से ज्यादा मामले
यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे। यूके के अधिकारियों बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं।