Odisha News: ओडिशा के गजपति जिले में गांजा तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में करीब 200 लोग एक पुलिस थाने में मंगलवार को जबरन घुस आए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारी पुलिस थाने के मुख्यद्वार को तोड़कर घुस आए, उन्होंने पुलिसकर्मियों को पीटा और तोड़-फोड़ की।''
सात-आठ पुलिसकर्मी घायल
उन्होंने बताया कि, '' थाने में घुसे लोगों के पास हथियार थे। इस दौरान कम से कम सात-आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने झरनापुर गांव के एक युवक को सोमवार रात झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने युवक को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की।
दस्तावेज नष्ट कर दिए गए हैं
स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब भीड़ उग्र हो गई और परिसर का गेट तोड़कर थाने में घुस गई। प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर थाने के अंदर कई पुलिस वालों की पिटाई कर दी। हमले के दौरान कार्यालय का कई सामान जैसे स्टेशनरी, दस्तावेज नष्ट कर दिए गए हैं।
Latest India News