Passport: आप सभी जानते हैं कि विदेश जाने के लिए आपको अपना पासपोर्ट सबूत के तौर पर दिखाना होता है। अब ऐसे में पासपोर्ट बनवाने के लिए कम से कम 1 महीने का समय तो चाहिए ना? क्योंकि पहले आपको फॉर्म भरना होता है, फिर आपको वेरिफिकेशन पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है, फिर एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर जाने के बाद आपके पासपोर्ट के दस्तावेज आगे बढ़ते हैं। उसके बाद डेढ़ महीने के बाद पासपोर्ट बनाकर घर तक कोरियर कर दिया जाता है।लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पासपोर्ट के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब आपको पासपोर्ट जल्दी और बहुत आसानी से मिल जाएगा। हालांकि ये नियम नए नहीं हैं, लेकिन सरकार समय-समय पर पासपोर्ट सेवाओं में बदलाव करती रहती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपका पासपोर्ट जल्द तैयार हो सकता है
अब पासपोर्ट आसानी से बन जाएगा
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपका पासपोर्ट आसानी से बन जाएगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए जब आप वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको तत्काल पासपोर्ट का विकल्प चुनना है। आप यहां जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। अब सरकार ने तत्काल पासपोर्ट के समय में भी कुछ बदलाव किए हैं। रेलवे में चाय-नाश्ता ऑर्डर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से नया तोहफा, कम कीमत में मिलेगी ये सभी चीजें
पुलिस वेरिफिकेशन तेज होगी
आपको बता दें कि तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको सिर्फ 3 दिन का इंतजार करना होगा। यह सुनकर आपको काफी राहत मिली होगी कि अब आपको महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तत्काल सेवा के तहत आपका पासपोर्ट 3 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा। इसके साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन भी बहुत तेजी से किया जाएगा। ऑनलाइन जानकारी के अनुसार 3 दिन के अंदर यह पासपोर्ट भेज दिया जाएगा। अब डाक से पते पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। लेकिन फिर भी आपको पहले वाले जितना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं (यहां फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। फ्रेश पासपोर्ट की फीस 1500 रुपये है। जबकि 60 पेज के पासपोर्ट के लिए आपको 2,000 रुपये देने होंगे।
किस देश का पासपोर्ट मजबुत है
अब आपने इतना जान ही लिया तो आप ये जान ले कि आप पासपोर्ट कितना सुरक्षित और मजबुत है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक, जपान का पासपोर्टर दुनिया भर में पावरफुल है जिसका स्थान एक नबंर पर है तो सिंगापुर और साउथ कोरिया हैं। वही भारत की बात करें तो पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 87वें स्थान पर है। आप भारतीय पासपोर्ट के जरिए आप बिना वीजा 60 देशों का सफर कर सकते हैं।
Latest India News