A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Nitin Gadkari: सड़क हादसों में हर साल 1.5 लाख मौतें, 2024 तक यह तादाद घटाकर आधी करेंगे- इंदौर में बोले गडकरी

Nitin Gadkari: सड़क हादसों में हर साल 1.5 लाख मौतें, 2024 तक यह तादाद घटाकर आधी करेंगे- इंदौर में बोले गडकरी

Nitin Gadkari: उन्होंने कहा,‘‘हमने तय किया है कि 2024 की समाप्ति से पहले हम देश में सड़क हादसों और इनमें होने वाली मौतों की तादाद कम से कम 50 फीसद घटाएंगे।’’

Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari- India TV Hindi Image Source : PTI Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari

Highlights

  • "ब्लैक स्पॉट हटाने के लिए अब तक 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं"
  • "मौतों की तादाद कम से कम 50 फीसद घटाएंगे"
  • गाड़ियों को सुरक्षा के पैमानों की परख कर दी जाएगी रेटिंग

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार ने देश में सड़क हादसों की वजह से हर साल होने वाली करीब 1.5 लाख मौतों को 2024 तक घटाकर आधी करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में करोड़ों रुपये खर्चकर ब्लैक स्पॉट हटाने का काम जारी है। यहां गैर सरकारी संगठन ‘जन आक्रोश’ के कार्यक्रम में गडकरी ने बताया कि देश में हर साल पांच लाख सड़क हादसों में करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है, जबकि 3 लाख व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। 

"मौतों की तादाद कम से कम 50 फीसद घटाएंगे"

उन्होंने कहा,‘‘हमने तय किया है कि 2024 की समाप्ति से पहले हम देश में सड़क हादसों और इनमें होने वाली मौतों की तादाद कम से कम 50 फीसद घटाएंगे।’’ गडकरी ने कहा कि इस लक्ष्य के तहत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के ‘ब्लैक स्पॉट’ हटाने के लिए अब तक 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) के सहयोग से सरकार 15,000 करोड़ रुपये की अन्य योजना पर भी काम कर रही है। गडकरी ने बताया कि इस योजना की रकम राज्य सरकारों को भी देने का फैसला किया गया है कि ताकि वे अपने तहत आने वाली सड़कों से ब्लैक स्पॉट हटाएं। बता दें कि ब्लैक स्पॉट वह स्थान होता है जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।

सुरक्षा के पैमानों की जांच कर दी जाएगी रेटिंग

सड़क परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के तहत गाड़ियों को सुरक्षा के वैश्विक पैमानों पर परख कर स्टार रेटिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया,‘‘वाहन विनिर्माता कंपनियों के हर नए मॉडल को बाजार में उतरने से पहले इस परीक्षा से गुजरना होगा कि यह गाड़ी सड़क दुर्घटना होने पर भिड़ंत की स्थिति में इसमें सवार यात्रियों के लिए कितनी सुरक्षित है। कार का कोई नया मॉडल सस्ता हो या महंगा, दोनों को इस कसौटी पर कसा जाएगा।’’ 

लोग ट्रैफिक रूल की नहीं करते चिंता

गडकरी ने आम लोगों, खासकर युवाओं से यातायात के नियम-कानून मानने की अपील करते हुए कहा,‘‘हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि लोगों में ट्रैफिक लॉ के प्रति सम्मान और डर नहीं है। लोग चिंता नहीं करते और इस कारण हमें जानें गंवानी पड़ रही हैं।’’ उन्होंने यह भी बताया कि मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सड़क सुरक्षा के वास्ते आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें हरसंभव मदद का हाल ही में भरोसा दिलाया है।

Latest India News