A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोल्डी बरार और उसके साथी की खबर देने पर मिलेंगे 20 लाख रुपये, NIA की घोषणा

गोल्डी बरार और उसके साथी की खबर देने पर मिलेंगे 20 लाख रुपये, NIA की घोषणा

चंडीगढ़ में जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी से संबंधित मामले में NIA आतंकी गोल्डी बरार और उसके साथी के खिलाफ 20 लाख रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया है।

गोल्डी बरार और उसका साथी।- India TV Hindi Image Source : FILE गोल्डी बरार और उसका साथी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को कनाडा में बैठे आतंकी गोल्डी बरार और उसके एक साथी के खिलाफ 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। गोल्डी बराड़ और उसका साथी एक अन्य गैंगस्टर चंडीगढ़ में एक व्यवसायी के घर पर जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले में वांछित है। इसी केस के तहत एनआईए ने इनाम की घोषणा की है। आइए समझते हैं इस पूरे मामले को। 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक गोल्डी बरार और उसका साथी RC-03/2024/NIA/DLI मामले में आरोपी है। ये मामला 8 मार्च 2024 को जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी से संबंधित है। इस मामले में आईपीसी, यूए (पी)एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों में से किसी एक की गिरफ्तारी/गिरफ्तारी के लिए किसी भी जानकारी देने के लिए प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे। एनआईए ने ये भी कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी का सूचना देने के लिए नीचे दिए गए नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं-:

1. NIA HEADQUARTER NEW DELHI CONTROL ROOM
Telephone Number: 011-24368800,
WhatsApp/Telegram: +91-8585931100
Email ID: do.nia@gov.in
 
2. NIA BRANCH OFFICE, CHANDIGARH
Telephone Number: 0172-2682900, 2682901
WhatsApp/Telegram Number: 7743002947
Telegram: 7743002947
Email ID: info-chd.nia@gov.in

कौन है गोल्डी बराड़?

सतविंदर सिंह उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ मुख्य रूप से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था। गोल्डी पर फेमस रैपर हनी सिंह से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने गोल्डी बराड़ को 1 जनवरी, 2024 को आतंकवादी घोषित किया था। माना जाता है कि गोल्डी कनाडा में रहता है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में बताया गया था कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: "देश में जिन्नावाद ला रहे", ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर एडवोकेट हरिशंकर जैन का बड़ा दावा, जाएगी सदस्यता!

राम मंदिर में पानी टपकने के मामले में आया आधिकारिक बयान, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

Latest India News