A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NEET Exam Fraud: नीट मेडिकल एग्जाम में बड़ा फर्जीवाड़ा, छात्रों की जगह दूसरे लोग दे रहे थे एग्जाम

NEET Exam Fraud: नीट मेडिकल एग्जाम में बड़ा फर्जीवाड़ा, छात्रों की जगह दूसरे लोग दे रहे थे एग्जाम

NEET Exam Fraud: रविवार को हुए नीट मेडिकल एग्जाम में बड़े फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। सीबीआई ने इस फर्जीवाड़े में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सुशील रंजन भी गिरफ्तार हुआ है।

Fraud busted in NEET-UG 2022 examination- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Fraud busted in NEET-UG 2022 examination

Highlights

  • रविवार को हुए नीट मेडिकल एग्जाम में भी फर्जीवाड़ा
  • सीबीआई ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया
  • दिल्ली फरीदाबाद समेत अनेक जगहों से गिरफ्तारी

NEET Exam Fraud: रविवार को हुए नीट मेडिकल एग्जाम में बड़े फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। सीबीआई ने इस फर्जीवाड़े में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सुशील रंजन भी गिरफ्तार हुआ है। सीबीआई ने दिल्ली, फरीदाबाद समेत कई जगहों से गिरफ्तारी की है। इस मामले में परीक्षार्थियों की जगह जो दूसरे लोग एग्जाम दे रहे थे वे भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सीबीआई ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

NEET फर्जीवाड़े में मास्टरमाइड समेत इन लोगों के नाम
नीट मेडिकल एग्जाम रविवार को आयोजित किए गए थे, जिसमें फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने इस केस में फिलहाल 8 लोगों को गिरफ्तार किया और बाकी के नामजद आरोपियों के लिए तलाशी जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मास्टरमाइंड दिल्ली के गौतम नगर के रहने वाले सुशील रंजन को भी गिरफ्तार किया है। नीट मेडिकल एग्जाम फर्जीवाड़े में मास्टरमाइंड सुशील रंजन, बृज मोहन सिंह, पप्पू, उमा शंकर गुप्ता, निधि, कृष्ण शंकर योगी, सनी रंजन, रघुनंदन, जीपू लाल, हेमेंद्र, भरत सिंह और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सॉल्वर की करते थे व्यवस्था
इस मामले में आरोप लगाए गए हैं कि दिल्ली के गौतमनगर निवासी एक आरोपी (मास्टरमाइंड) ने दिल्ली और हरियाणा के कई परीक्षा केंद्रों पर कुछ उम्मीदवारों सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर नीट परीक्षा में असली परीक्षार्थियों की जगह एग्जाम सॉल्वर की व्यवस्था करने में शामिल थे। एफआईआर में ये भी आरोप लगाए गए हैं कि परीक्षा में बैठने वाले कुछ उम्मीदवारों के यूजर आईडी और पासवर्ड आरोपियों और उनके सहयोगियों ने एकत्र किए थे और उन्होंने प्लान के मुताबिक मनचाहे परीक्षा केंद्र पाने के लिए बदलाव किए थे। उन्होंने कथित तौर पर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रॉक्सी उम्मीदवारों के उपयोग की सुविधा के लिए तस्वीरों को मिलाने/बदलने की प्रक्रिया का भी इस्तेमाल किया। जाली पहचान पत्र बनाने के लिए अभ्यर्थियों के पहचान पत्र की कॉपी कलेक्ट की जा रही थीं।

CBI ने अलग-अलग ठिकानों से दबोचे आरोपी
नीट मेडिकल परीक्षा के फर्जीवाड़े केस में नामजद आरोपियों को सीबीआई ने  दिल्ली, फरीदाबाद समेत कई जगहों से दबोचा है। 

  1. इस मामले में मास्टरमाइंड बताए जा रहे सुशील रंजन को दिल्ली के हैवलॉक स्क्वायर परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़ा गया है।
  2. कृष्ण शंकर योगी और सनी रंजन को फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित परीक्षा केंद्र से अरेस्ट किया गया। 
  3. निधी को दिल्ली के हैवलॉक स्क्वायर के एक स्कूल में परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया। 
  4. जीपू लाल को हरियाणा के बल्लभगढ़ में कुंदन कॉलोनी के एक स्कूल में परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। 
  5. रघुनंदन को दिल्ली के पटपड़गंज में सीनियर सेकेंड्री स्कूल में परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। 
  6. भरत सिंह सफदरजंग अस्पताल के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया। 
  7. सौरभ दिल्ली के शकरपुर में सर्वोदय बाल विद्यालय परीक्षा केंद्र से अरेस्ट किया गया है।

 

Latest India News