पटना: बीते चार अप्रैल को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू है। अभी तक के रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। दोपहर करीब एक बजे तक बीजेपी 6, जदयू 3, राजद 2, आरएलजेपी 1 और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की है।
भागलपुर-बांका से जेडीयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह की जीत हुई है। सासाराम से बीजेपी के संतोष सिंह ने जीत दर्ज की है। औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह की जीत हुई है। समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार जीते हैं। गोपालगंज से बीजेपी के राजीव सिंह की जीत हुई है। पुर्णिया से बीजेपी के ही दिलीप जायसवाल ने जीत हासिल की है। मुंगेर से राजद के अजय सिंह की जीत हुई है। वहीं जदयू के संजय प्रसाद हारे गए हैं ।
इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ी है। आरएलजेपी को एनडीए से एक सीट दी गई है। वहीं महागठबंधन में 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर सीपीआई ने किस्मत आजमाया है। आरजेडी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया ऐसे में कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ी है। जबकि मुकेश सहनी की बीआई पी सात और चिराग पासवान की पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ी हैं।
Latest India News