A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ED के सामने पेश होंगे सोनिया-राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- समझ आएगा किससे पाला पड़ा है

ED के सामने पेश होंगे सोनिया-राहुल गांधी, कांग्रेस बोली- समझ आएगा किससे पाला पड़ा है

National Herald Case: कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ईडी के समक्ष पेश होंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

Sonia Gandhi And Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Sonia Gandhi And Rahul Gandhi

Highlights

  • ईडी नोटिस पर फिर कांग्रेस ने दिया बयान
  • 'उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है'
  • हम कानून को मानने वाली पार्टी: पवन खेड़ा

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते दिनों नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इसे लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने बयान दिया है। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ईडी के समक्ष पेश होंगे, क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। 

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से कहा, "हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं। हम नियमों का अनुसरण करते हैं। अगर उन्हें तलब किया गया है, तो निश्चित तौर पर वे जाएंगे। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।" उन्होंने कहा, "हम बीजेपी की तरह नहीं है। हमें याद है जब अमित शाह 2002 से 2013 के दौरान भागते फिर रहे थे।" खेड़ा ने कहा, "हमें कोई घबराहट नहीं है। वो लोग नियमों को तोड़कर नोटिस भिजवाते हैं। उन्हें समझ आएगा कि किससे पाला पड़ा है।" 

कोरोना से संक्रमित हैं सोनिया गांधी

ईडी ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया था, हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है, क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी गत गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी जांच रिपोर्ट अभी निगेटिव नहीं आई है। 

राहुल गांधी को 13 जून को बुलाया गया

कथित धनशोधन के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को 2 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।

Latest India News