A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM Modi: आज राज्यों के श्रम मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी

PM Modi: आज राज्यों के श्रम मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी

PM Modi: पीएमओ ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सहकारी संघवाद की भावना से किया गया है। इससे केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर नीतियों का निर्माण करने और श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तालमेल में मदद मिलेगी।

Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • शाम 4 बजे करेगें सम्मेलन को संबोधित
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल होंगे
  • तिरूपति में आयोजन किया गया है

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यों के श्रम मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश के तिरूपति में किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। आज शाम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पीएम मोदी श्रम मंत्रियों की इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल होंगे।

शाम 4 बजे करेगें सम्मेलन को संबोधित 

पीएमओ ने कहा कि आज यानी 25 अगस्त को शाम साढ़े 4 बजे प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा दो  दिवासीय आयोजित इस सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्री शामिल होंगे। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी है।

सहकारी संघवाद की भावना सम्मेलन का आयोजन

पीएमओ ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन श्रम से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सहकारी संघवाद की भावना से किया गया है और इससे केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर नीतियों का निर्माण करने तथा श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तालमेल में मदद मिलेगी। सम्मेलन में 4 सत्र होंगे। 

कार्यक्रम 25 से 26 अगस्त तक चलेगा

इस दौरान ई-श्रम पोर्टल के एकीकरण पर भी चर्चा होगी, जिससे इसपर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाया जा सके। यह कार्यक्रम 25 से 26 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों को बुलाया गया है। 

श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं पर होगी चर्चा

इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की स्वास्थ्य से समृद्धि पहल, श्रम संहिता के अहम नियमों का निर्माण और उनके क्रियान्वयन के तौर तरीकों सहित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की जानी है। 

Latest India News