A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नाभा जेल ब्रेक मामले में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड रोमी को हांगकांग से भारत लाया जा रहा

नाभा जेल ब्रेक मामले में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड रोमी को हांगकांग से भारत लाया जा रहा

पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड के आरोपी रमनजीत सिंह ऊर्फ रोमी को हांगकांग से वापस भारत लाया जा रहा है। इसे पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Nabha jail break- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रोमी (मास्क लगाए बीच में )

नई दिल्ली:  नाभा जेल ब्रेक के मास्टराइंड  रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को हांगकांग से भारत लाया जा रहा है। शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां रोमी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।

भगोड़ा घोषित

नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। लेकिन पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से उसे अब हांगकांग से भारत लाया जा रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक रमनजीत आतंकी गैंगस्टर नेक्सेस का नोडल प्वाइंट था। ये ड्रग्स और आर्म्स स्मगलिंग के कई मामलों में शामिल था।

नाभा जेल ब्रेक मामले में मुख्य भूमिका

एजेंसियों के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत की मुख्य भूमिका थी जिसमे कई गैंगस्टर पुलिसकर्मी बनकर जेल पहुंचे थे और हाई सिक्योरिटी जेल को तोड़कर 6 गैंगस्टर और बड़े अपराधियों को  छुड़ाकर ले गए थे।

2018 में हांगकांग में हुआ था गिरफ्तार 

नाभा जेल ब्रेक के मामले में रोमी ने पैसा, हथियार और दूसरे लॉजिस्टिक स्पोर्ट मुहैया कराए थे। रमनजीत उर्फ रोमी के खिलाफ 2017 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था जिसके बाद हांगकांग पुलिस ने उसे 2018 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

2018 से ही प्रत्यपर्ण की कोशिश 

हाल ही में 6 अगस्त 2024 को हांगकांग स्पेशल एडमिस्ट्रेटिव रीजन ने 6 अगस्त को रमनजीत के सरेंडर का ऑर्डर जारी किया था। पंजाब पुलिस के मुताबिक साल 2018 से ही वो रमनजीत उर्फ रोमी के प्रत्यपर्ण की कोशिश कर रही थी और पंजाब पुलिस हांगकांग भी गई थी। इन कोशिशों में अब सफलता हाथ लगी है।

Latest India News