A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उतरा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, सपा और कांग्रेस पर लगाया संभल में हिंसा कराने का आरोप

बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उतरा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, सपा और कांग्रेस पर लगाया संभल में हिंसा कराने का आरोप

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब बांग्लादेश के हिंदुओं के पक्ष में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उतर चुका है। इस बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने संभल दंगे का आरोप सपा और कांग्रेस पर लगाया है।

Muslim National Forum came out in support of Bangladeshi Hindus accused SP and Congress of inciting - India TV Hindi Image Source : INDIA TV बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

नई दिल्ली के पहाड़गंज में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बैठक का आयोजन किया। यह बैठक कलाम भवन में सोमवार की देर रात तक चली। इस बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कई ज्वलंत मुद्दे पर गहन चिंतन व्यक्त किया। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा ने मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरा आघात पहुंचाया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए न्याय की मांग की और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अभियान शुरू किया है। मंच ने स्पष्ट किया कि अब किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ चुप्पी नहीं साधी जाएगी। इसके साथ ही मंच ने संभल में हुई हिंसा और मौत के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की गंदी राजनीति को जिम्मेदार ठहराया है। मंच ने संभल और अजमेर के मामले में लोगों से शांति सद्भाव सौहार्द बनाए रखते हुए संविधान और न्यायपालिका पर विश्वास बनाए रखने की अपील की है। 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में उठाई आवाज

इस बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ वारदातों को लेकर भारतीय नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार, मंदिरों का विध्वंस, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सामाजिक असहिष्णुता की घटनाएं हो रही हैं। एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने इसे "मानवता के खिलाफ अपराध" करार दिया। उन्होंने कहा, "यह केवल धार्मिक मुद्दा नहीं है, यह मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों की रक्षा का मामला है। भारत को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाना होगा।" एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने बताया कि 10 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर मानवाधिकार सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर में मंच विरोध प्रदर्शन करेगा जिसका उद्देश्य न केवल पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करना है, बल्कि इस गंभीर समस्या को वैश्विक स्तर पर उजागर करना भी है।

संभल हिंसा के लिए सपा और कांग्रेस जिम्मेदार

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भारत सरकार से कई मांगे की है। मंच ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर मंदिरों और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले रुकवाए। वहीं अंतरराष्ट्रीय जागरूकता के तहत बांग्लादेश में हो रहे मानवाधिकार हनन को वैश्विक मंचों पर उठाया जाए। इसके अलावा पीड़ितों के लिए राहत कार्य करने हेतु बांग्लादेश में प्रभावित हिंदू परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान की जाए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने संभल में हुई हिंसा के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। मंच का आरोप है कि सपा और कांग्रेस ने चुनावों में अपनी हार की खीज उतारने के लिए लोगों को भड़काया, अफवाहें फैलाईं, और दंगे की साजिश रचकर शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया

Latest India News