A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बस एक कॉल से मच गया हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, ये है मामला

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बस एक कॉल से मच गया हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, ये है मामला

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स ने कॉल करके कहा था कि नीले रंग के बैग में बम है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन एकदम अलर्ट हो गया और मामले की आनन फानन में जांच शुरू कर दी गई। अब ये पता लगाया जा रहा है कि कॉलर ने किस मकसद से कॉल किया था।

Mumbai International Airport- India TV Hindi Image Source : FILE एयरपोर्ट पर एक शख्स की कॉल से मचा हड़कंप

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कॉलर ने कॉल करके कहा कि एयरपोर्ट पर नीले रंग के बैग में बम है। मुंबई के टी-2 पर एक अज्ञात शख़्स ने ये कॉल की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस जानकारी के मिलने के बाद एयरपोर्ट ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी और फिर सारे बड़े अधिकारी अज्ञात कॉलर से मिली जानकारी पर काम करने लगे। 

पुलिस हुई अलर्ट

एक अधिकारी ने बताया कि सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी तुरंत ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए और SOP के मुताबिक जांच शुरू कर दी गई। मुंबई पुलिस की जोन 8 के डीसीपी दीक्षित कुमार गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल कॉलर ने जो दावा किया था, वैसा कुछ नहीं मिला है। प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह एक फेक कॉल लग रही है। 

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कॉलर ने ऐसा कॉल क्यों किया और उसका मकसद क्या था?

ये भी पढ़ें: 

यूपी: सहारनपुर में हैवानियत की हदें पार! 8 साल की बच्ची से रेप, एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का भी मामला सामने आया 

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार पर कमलनाथ का बड़ा आरोप, कहा- एक साल में बड़े ठेकों में कितनी रिश्वत ली गई, मेरे पास जानकारी 

 

 

Latest India News