Hindi Newsभारतराष्ट्रीयमुंबई: 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के सेट पर लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
मुंबई: 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के सेट पर लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
जानकारी के मुताबिक तकरीब 4 बजे जब सीरियल की शूटिंग चल रही थी उसी वक्त आग लग गई है। वहां आसपास अन्य सीरियल के सेट भी है। आशंका जताई जा रही है कि वे भी आग की चपेट में आ सकते हैं।
Published : Mar 10, 2023 18:03 IST, Updated : Mar 11, 2023, 0:02:43 IST
मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्म सिटी में आग लगने की खबर है। जानकरीं के मुताबिक आग 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के सेट पर लगी है। बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त सीरियल की शूटिंग चल रही थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
सीरियल की शूटिंग के वक्त लगी आग
जानकारी के मुताबिक तकरीब 4 बजे जब सीरियल की शूटिंग चल रही थी उसी वक्त आग लग गई है। वहां आसपास अन्य सीरियल के सेट भी है। आशंका जताई जा रही है कि वे भी आग की चपेट में आ सकते हैं। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि आग गोरेगांव फिल्म सिटी के ग्राउंट फ्लोर पर लगी और तेज हवा के चलते चारों ओर फैल गई।
ताजा जानकारी के मुताबिक गोरेगांव फिल्म सिटी के ओपन एरिया में 4 से 5 ग्राउंट फ्लोर वाले स्टूडियो में आग धधक रही है और तेज हवा के चलते वह आसपास फैल गई है।