देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब 113 के करीब पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में 40 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जानकारी दी है न्यूयॉर्क से लौटे 29 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रन पॉजिटिवि पाया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है। साथ ही उसने फाइजर कोविड वैक्सीन की तीनों डोज ले रखी है। फिर भी वो ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गया है।
बीएमसी ने कहा है कि व्यक्ति का न्यूयॉर्क से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर 9 नवंबर को कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उनके नमूने जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजा गया था। अब वो व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटव भी पाया गया है।
नगर निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मरीज में कोई लक्षण नहीं है। निकाय ने कहा, "मरीज को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके कोई लक्षण नहीं हैं।"
नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई, इनमें पांच मुंबई से बाहर के हैं। हालांकि, राहत की बात है कि इनमें से 13 मरीजों को पहले ही अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। बीएमसी का कहना है कि शहर में अब तक पाए गए 15 ओमिक्रॉन रोगियों में से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं बताए हैं।
Latest India News