Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के वटवृक्ष रहे मुलायम सिंह यादव नब्बे के दशक के किंग थे और किंगमेकर भी थे। वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और देश के रक्षा मंत्री भी रहे। मुलायम सिंह यादव 8 बार विधायक और 7 बार सांसद रहे। हालांकि उनका राजनीतिक कद सर्वमान्य था, लेकिन दो बार ऐसा मौका आया जब वे देश के प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए। पीएम बनने की उनकी इस राह में लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने रोड़ा अटकाया था।
1996 में पहली बार पीएम बनने से चूके मुलायम सिंह यादव
1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए थे। उस समय लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी को इस चुनाव में 161 सीटें मिली थीं, लेकिन बहुमत से दूर होने के चलते 13 दिन बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सवाल खड़ा हुआ कि अब नई सरकार कौन बनाएगा। कांग्रेस के पास 141 सीटें थीं. लेकिन कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने के पक्ष में नहीं थी।
इसके बाद मिली विपक्ष जुली सरकार बनाने के लिए आगे आया. पहले वीपी सिंह और बंगाल के तत्कालीन सीएम ज्योति बसु का नाम आगे आया, लेकिन वीपी सिंह ने पीएम बनने से इनकार कर दिया। वहीं, ज्योति बसु के नाम पर सभी एकजुट नहीं हुए। इसके बाद लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का नाम आगे आया, लेकिन लालू यादव का नाम चारा घोटाले में था। इसलिए उन्हें पीछे हटना पड़ा। इसके बाद मुलायम सिंह यादव का नाम आगे आया।. उनका प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा था। लेकिन लालू यादव और शरद यादव ने उनका विरोध कर दिया। इसके चलते मुलायम सिंह यादव के नाम पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद एच डी देवगौड़ा पीएम बने। मुलायम सिंह यादव उनके मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री बने।
1999 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से चूके
1999 में फिर लोकसभा चुनाव हुए। मुलायम सिंह संभल और कन्नौज सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे। इस दौरान उनका नाम फिर प्रधानमंत्री पद पर आगे आया, लेकिन अन्य यादव नेताओं ने समर्थन नहीं किया। इसके बाद वे फिर पीएम बनने से चूक गए। मुलायम सिंह यादव दो बार पीएम बनने से चूके। उन्होंने कई बार इसका जिक्र भी किया। उन्होंने एक बार कहा था कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, चंद्र बाबू नायडू और वीपी सिंह के कारण प्रधानमंत्री नहीं बन पाए।
Latest India News