Mukul Rohatgi : मुकुल रोहतगी देश के अगले अटॉर्नी जनरल होंगे। वे मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे। केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। उन्हें कार्यकाल विस्तार का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। अब उनकी जगह मुकुल रोहतगी देश के अटॉर्नी जनरल होंगे। मुकुल रोहतगी सप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हैं।
बता दें कि मुकुल रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने 2017 तक अपनी सेवा दी थी। इस साल जून के अंत में मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था। यह एक्सटेंशन 30 सितंबर को खत्म होनेवाला है। इसके बाद एकबार फिर उनसे एक्सटेंशन की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने सेवा विस्तार लेने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि अटॉर्नी जनरल देश के सबसे बड़े कानूनी अधिकारी होते हैं। वे सरकार के मुख्य कानूनी सलाहकार के तौर पर काम करते हैं। अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट में अहम मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Latest India News