लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी मां के सिर पर छड़ी से हमला कर दिया, जिसमें मां की मौत हो गई। आरोपी बेटे की पहचान पूनमचंद्र कंदाले (40)के रूप में हुई है और उनकी मां की पहचान प्रभावती कंदाले (69) के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी व्यक्ति का पिछले 12 सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को एमआईडीसी क्षेत्र के वाल्मिकी नगर में हुई। अधिकारी ने बताया कि पूनमचंद्र कंदाले (40) ने अपनी मां प्रभावती कंदाले (69) को उस समय सिर पर छड़ी से मारा जब वह खाना लेकर उसके कमरे में गई थीं।
छड़ी के हमले से गंभीर रूप से घायल प्रभावती की मौत हो गई। सहायक निरीक्षक शिवाजी देवकाते ने कहा कि पूनमचंद्र मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है और 2011 से उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चिकित्सकीय सलाह पर आरोपी को अस्पताल में रखा है और अदालत को इस बारे में सूचित किया है।’’ (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
दुबई की जेल में 18 साल बिताने के बाद 4 श्रमिक भारत लौटे, केटीआर ने किया हवाई टिकट का इंतजाम
हरियाणा के इन जिलों में 23 फरवरी तक के लिए इंटरनेट पर बैन बढ़ाया गया, सरकार ने दिए आदेश
Latest India News