A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुवाहाटी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से निकला कुबेर का खजाना, नोटों का बंडल देख हैरान रह गए अधिकारी

गुवाहाटी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से निकला कुबेर का खजाना, नोटों का बंडल देख हैरान रह गए अधिकारी

असम के गुवाहाटी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से लाखों रुपये के नोट बरामद किए गए हैं।

 Jayanta Goswami- India TV Hindi Image Source : SCREENGARB एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी के घर से मिले पैसे।

गुवाहाटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से राज्य की विजिलेंस एवं एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी में टीम को इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में नोटों के बंडल मिले हैं। एएनआई के मुताबिक, हेंगराबाड़ी स्थित पीएचई के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से लाखों रुपये बरामद किए हैं।

79 लाख से ज्यादा रुपए बरामद

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का नाम जयंत गोस्वामी बताया जा रहा है। इंजीनियर के घर की तलाशी के दौरान असम की डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस एवं एंटी करप्शन की एक टीम ने 79 लाख से ज्यादा रुपए नकद बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी के घर से कुल 79,87,500 रुपए बरामद किए हैं। टीम ने इन पैसों को जब्त कर लिया है।

 

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आज दोपहर ही पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) की उत्तरी लखीमपुर डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जयंत गोस्वामी को एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने गोस्वामी को गुवाहाटी के हंगेराबारी के धृति प्रवा होटल में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

गिरफ्तारी के बाद, टीम ने हंगेराबाड़ी में जयंत गोस्वामी के आवास पर छापेमारी में समय बर्बाद न करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। इसी अभियान के दौरान टीम को इंजीनियर के घर से कुल 79,87,500 रुपए बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें:

प्रज्वल रेवन्ना के पिता को कोर्ट ने दी जमानत, किडनैप केस में हुई थी गिरफ्तारी

 

 

Latest India News