A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 50 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में, सेना ने किया बड़ा खुलासा

50 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में, सेना ने किया बड़ा खुलासा

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 3 आतंकी ढ़ेर कर दिए गए हैं। अब सेना ने जानकारी दी है कि सीमा पार 50 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।

भारत में घुसपैठ की फिराक में आतंकी।- India TV Hindi Image Source : PTI/ANI भारत में घुसपैठ की फिराक में आतंकी।

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि सीमा पार स्थित आतंकी शिविरों में 50 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं और वे सभी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। ये आतंकी जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। सेना ने कहा है कि वह आतंकियों की इस चुनौती को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करेगी। आपको बता दें कि हाल ही में सेना और आतंकियों के बीच  अखनूर सेक्टर में एनकाउंटर हुआ है। करीब 27 घंटे तक चले एनकाउंटर में 3 आतंकी ढ़ेर कर दिए गए हैं।

हम चुनौती के लिए तैयार- सेना

भारतीय सेना के 10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की रूपरेखा हर गुजरते साल के साथ बदलती है। खासकर घुसपैठ की कोशिशों में बर्फबारी के दौरान बदलाव देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हम चुनौती के लिए तैयार हैं।

शिविरों में 50 से 60 आतंकवादी मौजूद

सेना के अधिकारी ने बताया है कि पीर पंजाल के दक्षिण में स्थित आतंकी शिविरों में 50 से 60 आतंकवादी मौजूद हैं। उन्होंने संयुक्त खुफिया रिपोर्ट के आधार पर यह बात कही है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि संख्या के बारे में जानकारी आमतौर पर बदलते समय के साथ बदलती रहती है। सेना अधिकारी समीर श्रीवास्तव बताया है कि अखनूर में मारे गए आतंकी वे नये घुसपैठिए समूह का हिस्सा नहीं थे। यह एक ऐसा ग्रुप था जो अंदरूनी इलाकों में मौजूद था। बीते कुछ समय से उनका पता लगाया जा रहा था। आतंकी यहां आए और बेनकाब हो गए।

घुसपैठ और आतंकवादी कृत्यों का मुकाबला जारी- सेना

मेजर जनरल श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा है कि हमारे लिए चुनौतियां वही हैं - घुसपैठ और आतंकवादी कृत्यों का मुकाबला करना। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। आतंकवादियों के खिलाफ हाल के सफल अभियानों से काफी असर पड़ेगा। मेजर जनरल श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि अखनूर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हालांकि जमीनी रिपोर्ट से पता चलता है कि वहां केवल तीन आतंकवादी थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- केरल के मंदिर में हुए हादसे की जांच करेगी एसआईटी, 150 लोग हुए थे घायल

चचेरे भाई ने सुनाई लॉरेंस बिश्नोई के बचपन की कहानी, बताया- वो पढ़ाई में बहुत होशियार था

 

Latest India News