बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले सनातन धर्मावलंबी भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। हिंदुओं पर जारी अत्याचार के बीच एक नाबालिग लड़की को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार रात को बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के फतेपुर बीओपी इलाके में पकड़ा। यह लड़की बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले से है और अपने परिवार के साथ इस्कॉन से जुड़ी हुई है।
इस्कॉन से जुड़े परिवारों को मिल रहीं धमकियां
परिवार के सदस्यों का आरोप है कि बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े हिंदू परिवारों को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसमें खासतौर पर बच्चियों को उठाने की धमकियां शामिल थीं। नाबालिग के नाना ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे लगातार हमलों और अत्याचारों के कारण उनकी जान को खतरा था। उन्होंने बताया कि इस्कॉन से जुड़े परिवारों के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और बांग्लादेश हिंदुओं के लिए अब सुरक्षित नहीं रहा है, इसलिए नाबालिग लड़की को मजबूरन भारत भागने पर मजबूर होना पड़ा।
सीमा पार करने की कोशिश, बीएसएफ ने पकड़ा
नाबालिग जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा में अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रही थी, जब उसे BSF ने पकड़ा। पुलिस ने लड़की से पूछताछ की और उसे बेलाकोबा के रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए कहा। रिश्तेदारों को बुलाकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और बाद में जिला बाल कल्याण संघ के माध्यम से उसे सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था की। (रिपोर्ट- राजेश दुबे)
ये भी पढ़ें-
"फर्जी विमर्श मत गढ़िए", रेलवे के निजीकरण के सवाल पर भड़के रेल मंत्री, बताया कितना काम हुआ?
'99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है', बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कंगना रनौत का विवादित बयान
Latest India News