A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'मेरी सास जल्द ही मर जाये...' मंदिर में दान पेटी से निकले 'नोट' पर मिली फरियाद, सभी हैरान

'मेरी सास जल्द ही मर जाये...' मंदिर में दान पेटी से निकले 'नोट' पर मिली फरियाद, सभी हैरान

मंदिर की दान पेटी में से एक 20 रुपये का नोट निकला जिसमें किसी ने अपनी सास की मौत की मन्नत मांगी है। नोट में लिखी ऐसी फरियाद को पढ़कर सभी के होश उड़ गए हैं।

मंदिर में दान के नोट पर सास की मौत की फरियाद।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मंदिर में दान के नोट पर सास की मौत की फरियाद।

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक मंदिर से ऐसा मामला से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरानी में है। दरअसल यहां देवी के मंदिर में दान पेटी से एक नोट निकला है जिसमें किसी ने अपनी सास के मर जाने की मन्नत मांगी है। नोट में लिखी ऐसी फरियाद को पढ़कर मंदिर प्रबंधन के होश उड़ गए। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।

क्या है मन्नत?

ये चौंका देने वाली कर्नाटका के कलबुर्गी से सामने आई है। जिले के अफजलपुर तालुका के कातादरगी इलाके में भाग्यवन्ती मंदिर में दान पात्र भर गया, जिसके बाद प्रबंधन ने हुंडी में चढ़ाई धनराशि की गिनती शुरू की। दान पेटी से 20 रुपये का एक नोट निकला। मंदिर की दान पेटी में मिले नोट पर फरियाद में लिखा है- 'माँ, मेरी सास जल्द ही मर जाये।'

भाग्यवन्ती देवी से मांगी मन्नत

आमतौर पर जब किसी मंदिर की दान पेटी खोली जाती है, तो मंदिर के राजस्व, या इतनी बड़ी राशि के संग्रह की खबर देना एक लोकप्रिय रिवाज है, लेकिन इस मंदिर इकट्ठा हुई रकम की बजाय एक 20 रुपये का नोट चर्चा का विषय बन गया है। जब मंदिर की दान पेटी खोली गई और उसमें से नोटों की गिनती की गई तो एक नोट में जो मन्नत भाग्यवन्ती देवी से मांगी गई थी उसने सभी को चौंका दिया। अब ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दान पेटी में और क्या निकला?

मंदिर की दान पेटी में गिनती में 60 लाख रुपये नकद, 1 किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले, लेकिन 20 रुपये के नोट पर जो कुछ लिखा गया था सबका ध्यान सिर्फ उसी ओर गया। आम तौर पर लोग देवी देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं लेकिन इस केस में इस अज्ञात महिला ने अपनी सास के मरने की कामना की है।

ये भी पढ़ें- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के जिमी कार्टर के नाम पर है भारत का ये गांव, दिलचस्प है ये किस्सा

स्टेडियम की VIP गैलरी से 15 फीट नीचे गिरीं कांग्रेस विधायक, सिर और रीढ़ में गंभीर चोट; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

Latest India News