A
Hindi News भारत राष्ट्रीय योगी समेत कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर 'X' पर बदली डीपी, तो फुर्र से उड़ गया ब्लू टिक

योगी समेत कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर 'X' पर बदली डीपी, तो फुर्र से उड़ गया ब्लू टिक

पीएम मोदी की अपील के बाद कई लोगों ने अपने ट्विटर या यूं कहें एक्स पर प्रोफाइल पिक्चर बदल ली थी, जिसके बाद कई नेताओं और आम लोगों के खातों से ब्लू टिक हट गया है।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : FILE योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की फोटो लगाई। इसके साथ ही उन्होंने सभी से ऐसा करने की अपील भी की। पीएम मोदी की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया। लेकिन इस दौरान 'X' (ट्विटर) पर जिसने भी अपनी डीपी बदली और उन्हें ब्लू टिक मिला हुआ था, उनकी ब्लू टिक हट गया। 

कई मुख्यमंत्रियों का भी ब्लू टिक गया

एक्स पर डीपी बदलने की वजह से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी ब्लू टिक हट गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं। हालांकि इस दौरान जिन नेताओं को ग्रे टिक मिला हुआ था, उनके साथ ऐसा देखने को नहीं मिला।

BCCI का भी ब्लू टिक हटा 

वहीं इसके साथ नेताओं के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अपने एक्स एकाउंट की डीपी बदली थी, जिसके बाद उसके एकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया। हालांकि अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन सभी एकाउंट को उनका टिक वापस कर देगी। बता दें कि एक्स के नए नियमों के अनुसार, अगर आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हैं तो आपके एकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-

'पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें प्रियंका गांधी', जानिए और क्या बोले संजय राउत 

 

Latest India News