मणिपुर के मोरेड में एक बार फिर से हिंसा और आगजनी की खबर आ रही है। मोरेड में बुधवार की सुबह से फायरिंग हो रही है और 20 घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवा को कांगपोकपी जिले में भीड़ ने सुरक्षा बलों की 2 बसों में आग लगा दी गई थी हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना सपोरमीना में उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की बसें मंगलवार शाम दीमापुर से आ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में शामिल एक समुदाय के लोगों ने मणिपुर की पंजीकरण संख्या वाली बसों को सपोरमीना में रोक लिया था और आग लगा दी थी।
इम्फाल पूर्व की उपायुक्त खुमनथेम डायना देवी अपने जिले की वर्तमान स्थिति पर कहा कि "जिला प्रशासन, सरकार के निर्देशानुसार, राहत शिविरों में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। कभी-कभी सड़क की रुकावट के कारण आपूर्ति समय पर नहीं पहुंचती है, लेकिन हम इसकी भरपाई करने की कोशिश करते हैं।"
ये भी पढ़ें:
Indian Railway: सेंट्रल रेलवे ने किया कमाल, कबाड़ से कमा लिए 17.58 करोड़ रुपये, जानें कैसे
देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी
Latest India News