बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के येलहंका इलाके में एक महिला को मैसेज करने और उसे वीडियो कॉल करने को लेकर हुए विवाद के बाद 2 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले नेपाली मूल के 21 वर्षीय विक्रम सिंह और बिहार के रहने वाले 33 साल के छोटो तूरी केमिकल फैक्ट्री के कैंपस में मृत पाए गए। विक्रम सिंह इसी कारखाने में काम करता था।
‘घटना के वक्त खाना खा रहे थे पीड़ित’
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात को हुई जब विक्रम सिंह और तूरी फैक्ट्री कैंपस में खाना खा रहे थे। सिंह और तूरी आरोपियों को जानते थे, और उनकी पहचान समर और संगम के रूप में हुई है। समर और संगम भी नेपाल के ही रहने वाले हैं। आरोप है कि दोनों फैक्ट्री के कैंपस में घुस आए और एक महिला को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, जो आरोपियों में से एक की गर्लफ्रेंड थी। मामला इतना आगे बढ़ गया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर गैस सिलेंडर, कुकर और टाइल के टुकड़ों से भी दोनों पर हमला किया था।
‘तूरी का मामले से कोई लेना-देना नहीं था’
दोनों की मौत का पता सोमवार सुबह तब चला जब किसी ने लाशों को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) सजीथ वीजे ने बताया, ‘हमने डबल मर्डर केस के सिलसिले में 2 लोगों को अरेस्ट किया है। सिंह एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजता था और वीडियो कॉल करता था। इससे नाराज होकर समर और संगम ने उस पर हमला कर दिया और दोनों की हत्या कर दी।’ कपड़ा कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले तूरी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। अधिकारी ने बताया कि तूरी ने विक्रम पर हमले को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कथित तौर पर उसे मार दिया गया क्योंकि हमलावरों को डर था कि वह पुलिस को इस बारे में बता देगा। (भाषा)
Latest India News