गोवा में खुदकुशी करने के प्रयास में नदी में छलांग लगाने वाले 25 साल के एक लड़के को बचा लिया गया है जबकि अरब सागर में दो अन्य व्यक्तियों को भी डूबने से बचा लिया गया। राज्य द्वारा नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समुद्र तट पर तैनात जीवनरक्षकों को सोमवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि एक लड़का दक्षिण गोवा जिले के समीप स्थित गलगीबाग नदी में छलांग लगाने की कोशिश कर रहा है। जब बचावकर्मी मौके पर पहुंचे तब वह युवक पानी में छलांग लगा चुका था और बाद में उन्होंने उसे नदी से बाहर निकाल लिया।
समुद्र में फंस गए थे महिला और पुरुष
सोमवार को एक अन्य घटना में दक्षिण गोवा के मंड्रेम समुद्र तट के पास 40 वर्षीय एक पुरुष और 42 वर्षीय एक महिला तेज लहरों के बीच गहरे समुद्र में फंस गए। एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ ने बताया कि दोनों को मुसीबत में देखकर एक जीवनरक्षक बचाव दल टयूब के साथ पानी में उतरा और दोनों को सुरक्षित किनारे पर ले आया।
एलएलबी की छात्रा ने 8वीं मंजिल कूदकर दी जान
वहीं, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एलएलबी की 20 वर्षीय एक छात्रा ने आठवीं मंजिल स्थित अपने अपार्टमेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने छात्रा के परिवार के हवाले से बताया कि दिल्ली के एक कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही खुशी घर से टहलने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर चली गई। ऊपर जाकर उसने छलांग लगा दी।
परिवार ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आठ मंजिले टावर में रहता है। खुशी रात में खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर बाहर गई थी। बाहर से लौटी तो फिर छत पर जाने की बात कहकर इसी टावर की टेरिस पर चली गई। कुछ देर बाद सुरक्षा गार्डों ने उसके छत से गिरने की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो सोसायटी के काफी लोग जमा हो गए थे। किसी ने एंबुलेंस को कॉल कर दिया। एंबुलेंस से खुशी को मोहन नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)
Latest India News