छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विशेष समुदाय के दबंगों ने किसान की जमीन पर कब्जा करने के लिए उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। किसान को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है। अपने आप को कांग्रेस का शहर जिला अध्यक्ष बताने वाले शेरू असलम की एक किसान को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवक की धमकी वाली वीडियो वायरल
इस वीडियो में शेरू असलम किसान से उसकी जमीन के पास आकर धमकाते हुए कह रहा है कि ये मेरी जमीन है... दोबारा यहां दिखा तो उठा कर ले जाऊंगा। किसान उमेंद्र राम साहू ने जिले के कलेक्टर से इस मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। किसान का कहना है कि 22 तारीख को एक विशेष समुदाय का युवक जो अपने आपको कांग्रेस का शहर जिला अध्यक्ष बताता है, वह अपने साथियों के साथ आकर मुझे जमीन छोड़ने की धमकी देने लगा और मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि अपने आपको कांग्रेस का शहर जिला अध्यक्ष बताने वाले युवक ने मुझे धमकाते हुए कहा यदि मेरे से पंगा लोगे तो मुझको जान से मार देगा। इस वायरल वीडियो के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जब इंडिया टीवी के संवादाता ने कार्यवाहक एसपी राजेंद्र जयसवाल से मामले पर प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत मिली है, शिकायत पर जांच की जा रही हैं।
(रिपोर्ट- सिकंदर खान)
ये भी पढ़ें-
गुजरात के जामनगर में गिरी इमारत, मौके पर बचाव दल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऊंट खोजते हुए पोकरण फायरिंग रेंज में पहुंचा शख्स, बम पर पैर पड़ा और उड़ गए चिथड़े
Latest India News