A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

दिल्ली में हुई इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें राहुल गांधी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल दिख एकसाथ नजर आ रहे हैं।

Mallikarjun Kharge and Sharad Pawar meet in Delhi know what happened- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार की मुलाकात

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्ष को मजबूती देने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में बुधवार के दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में शरद पवार और राहुल गांधी से मुलाकात की। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि देश में विपक्ष की एकता रखेंगे। देश में घट रही घटनाओं के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और एक होकर लड़ने के लिए तैयार है।  हम एक होकर आगे चलेंगे। हम मिलकर देश के लिए कम करेंगे। बता दें कि दिल्ली में हुई इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें राहुल गांधी, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल दिख एकसाथ नजर आ रहे हैं। 

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि शरद पवार हमसे मिलने दिल्ली आए और हमारा मार्गदर्शन किया। कल राहुल गांधी और मैंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। देश में हम विपक्ष की एकता रखेंगे। देश में लोकतंत्र बचाने के लिए हम एक होकर लड़ेंगे। गौरतलब है कि जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार के दिन तेजस्वी यादव के साथ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान हुई बैठक में वन सीट वन कैंडिडेट का फार्मूला रखा गया है। 

नीतीश कुमार की केजरीवाल से मुलाकात

खबरों की मानें तो भाजपा और कांग्रेस से दूरी बनाए रखने वाली पार्टियों के नेताओं से मुलाकात के लिए नीतीश कुमार तैयार हो गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नीतीश कुमार ने बुधवार के दिन मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ हूं। यह बहुत जरूरी है कि पूरी विपक्ष देश में एक साथ आए और केंद्र में सरकार को बदलकर नए सरकार का गठन करे।

Latest India News