A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा

अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी के पास कल रात एक बांग्लादेशी व्यक्ति को पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति पर गोली चलाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम- India TV Hindi Image Source : FILE पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी और एक पाकिस्तानी नागरिक को अलग-अलग घटनाओं में पकड़ा है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी के पास कल रात एक बांग्लादेशी व्यक्ति को पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति पर गोली चलाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है। उससे और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

गौरतलब है कि इससे पहले एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ चौकी 'निक्का' के पास सीमा बाड़ से दोपहर में पकड़ा गया था। प्रवक्ता ने बताया, घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम आमिर रज़ा बताया जो पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए कई बार कोशिश की जाती है लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान हर बार मुंह की खाता है। सीमा पर भारतीय जवान पूरी तरह अलर्ट रहते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।

ये भी पढ़ें:

सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है', जब इमरान के जुमले को सुनाकर पाकिस्तान सरकार ने रईसों को दी 'गोली'

क्रिकेट के मैदान पर प्रधानमंत्री ने खेली डिप्लोमेसी!, मोदी-अल्बानीज की यह तस्वीर चीन को लगा देगी मिर्ची

चीन में प्रलय ला देंगी अमेरिकी न्यूक्लियर पनडुब्बियां, ऑस्‍ट्रेलिया खरीदेगा 5 खतरनाक सबमरीन, घबराया 'ड्रैगन'

Latest India News