महाराष्ट्र में सियासी भूचाल, बिहार से जम्मू तक गूंजी आवाज, विपक्ष ने BJP पर जमकर निकाली भड़ास
महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को बड़ी फेरबदल दिखाई दी। अजित पवार ने शिंदे सरकार ज्वाइन कर लिया और डिप्टी सीएम बन गए। इसपर विपक्ष ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। जानिए किसने क्या कहा-
महाराष्ट्र: अजित पवार ने रविवार को बड़ी हलचल मचाई और बिना किसी को भनक लगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गए। उन्होंने एनसीपी के 40 विधायकों के साथ शिंदे और बीजेपी के गठबंधन सरकार को ज्वाइन कर लिया। इसे लेकर दिनभर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई रही और विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को इसका जिम्मेदार ठहराया और जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस सियासी भूचाल की गूंज बिहार से जम्मू तक सुनाई दी।
भूपेश बघेल ने कहा-जनता देख रही है सब
अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "आज की घटना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ बदल सकता है। शरद पवार ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं। बहुत राजनीतिक हंगामा सामने आएगा...आज जो कुछ भी हुआ वह आम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और यह आने वाले दिनों में देखा जाएगा...''
जदयू अध्यक्ष ने कहा-वे पार्टियों को तोड़ने में विश्वास करते हैं
अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने और महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा "भाजपा को लोगों की ताकत पर विश्वास नहीं है...वे पार्टियों को तोड़ने में विश्वास करते हैं और एक दिन उन्हें झटका लगेगा...":
अजित पवार पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि "बीजेपी विपक्षी दलों को तोड़ रही है, वे सरकारें बना और बिगाड़ रहे हैं... जिन लोगों पर पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उन्होंने आज शपथ ली, इसका मतलब है कि या तो वे दावे गलत थे या जब वे अपनी पार्टी में शामिल होते हैं तो बीजेपी भ्रष्टाचारियों की तरह दिखती है... "
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा-आश्चर्य की बात है
पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ने कहा कि ''मुझे आश्चर्य है कि 2 दिन पहले पीएम मोदी ने भोपाल में अपने कार्यकर्ताओं के सामने कहा था कि एनसीपी ने 70,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया...मैंने मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सुना है, लेकिन यह मिनिस्टर लॉन्ड्रिंग है...महाराष्ट्र के लोग करेंगे'' उन्हें कभी माफ न करें...:
महबूबा मुफ्ती ने कहा-जितनी निंदा की जाए, कम है
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जिस तरह से भाजपा ने महाराष्ट्र में लोकप्रिय जनादेश को बार-बार कमजोर किया है, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। .
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया- न केवल लोकतंत्र की हत्या की जा रही है बल्कि ऐसे कार्यों को कवर देने के लिए राष्ट्रगान बजाया गया। एक तरफ, भाजपा राजनीतिक गिरफ्तारी कर रही है विरोधी भ्रष्टाचार के फर्जी आरोप लगा रहे हैं, जबकि वे खुद विधायक खरीदने की होड़ में हैं। बीजेपी की सत्ता की प्यास बुझाने के लिए जनता की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग किया जा रहा है।'
नाना पटोले बोले-बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही
अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले बोले "बीजेपी केंद्र में सत्ता में है और इसका दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है...देश की राजनीति को बर्बाद कर रही है...बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है, वे या तो ईडी और सीबीआई का उपयोग करके अन्य दलों के सदस्यों को डराते हैं।" या फिर उन्हें पैसे की पेशकश करेंगे...महाराष्ट्र के लोग इसकी निंदा कर रहे हैं और बीजेपी इस राज्य में कभी भी सत्ता में वापस नहीं आएगी''
डी राजा ने कहा-सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी कुछ भी करेगी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा अजित पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि "हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि इसका महाराष्ट्र की राजनीति और देश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है...भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।"
ये भी पढ़ें:
महिला के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
एनसीपी में हुई टूट के बाद सतर्क हुए उद्धव ठाकरे, मंगलवार को शिवसेना भवन में बुलाई बैठक