A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: हिंदू राष्ट्र में 5 वक्त की नमाज के लिए नहीं मिलेगा लाउडस्पीकर, जानें निलंबित बीजेपी विधायक ने और क्या कहा

महाराष्ट्र: हिंदू राष्ट्र में 5 वक्त की नमाज के लिए नहीं मिलेगा लाउडस्पीकर, जानें निलंबित बीजेपी विधायक ने और क्या कहा

निलंबित भाजपा विधायक टी.राजा सिंह ने कहा है कि हमारे हिंदू राष्ट्र में आपको नमाज अदा करने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा, जो आप दिन में पांच बार करते हैं। वायरल वीडियो में उन्हें भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए युवाओं का समर्थन मांगते हुए भी सुना जा सकता है।

T Raja Singh- India TV Hindi Image Source : FILE टी.राजा सिंह

पुणे: तेलंगाना के निलंबित भाजपा विधायक टी.राजा सिंह के नफरती भाषण का वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल चुका है, जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की रहाता तहसील में हाल ही में एक जनसभा में सिंह के भाषण का है। सिंह को बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ को यह कहते सुना जा सकता है, 'जो कोई भी हिंदुओं के खिलाफ बोलेगा, हम उसे नहीं बख्शेंगे।'

मुस्लिमों द्वारा नमाज अदा करने के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'हमारे हिंदू राष्ट्र में आपको नमाज अदा करने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा, जो आप दिन में पांच बार करते हैं।' सिंह को कथित तौर पर मुस्लिमों के साथ मारपीट के लिए युवाओं को बजरंग दल में शामिल होने की सलाह देते सुना जा सकता है। 

उन्हें भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए युवाओं का समर्थन मांगते हुए भी सुना जा सकता है। सिंह ने कहा कि 2026 तक भारत को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर क्रमशः अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा। 

टी.राजा सिंह ने कहा, 'हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' बनाया जाए। अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता, जहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है।'

2025 और 2026 में, भारत को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाएगा: राजा सिंह

हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह ने कहा, 'चाहे कुछ भी हो, 2025 और 2026 में, भारत को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाएगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह सभी साधु-संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है।'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों का नाम बदलना अभी शुरुआत है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर 'धाराशिव' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 

ये भी पढ़ें- 

गुजरात: जब PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम साथ में देख रहे थे मैच, इस आतंकी की आवाज में नागरिकों को धमकाया गया, जानें पूरा मामला

प्रयागराज: अतीक अहमद के गुर्गे फहद को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमानत के साफ इंकार, जानें पूरा मामला

Latest India News