मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, शिवसेना सांसदों और विधायकों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। इस दौरान फ्लाइट के अंदर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सीएम शिंदे समेत शिवसेना के सांसद और विधायक बैठे हुए हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
महाराष्ट्र की सियासत को अयोध्या क्यों रास आ रही है?
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या सियासत का केंद्र बिन्दु बनी हुई है। लंबे समय तक राम मंदिर को लेकर आंदोलन और कोर्ट के फैसले के बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब महाराष्ट्र के नेता अयोध्या को अपनी राजनीति का केंद्र बिन्दु बना रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बाद निर्दलीय विधायक रवि राणा भी अयोध्या जाने का मन बना चुके हैं, वहीं कांग्रेस भी अयोध्या कूच करने की तैयारी कर रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा में निर्दलीय विधायक रवि राणा अयोध्या जा रहे हैं, जहां सीएम एकनाथ शिंदे और महंत राजू दास के हाथों उन्हें हनुमान गढ़ी मंदिर की मिट्टी दी जाएगी। इस मिट्टी को लाने के लिए एक खास रथ भी तैयार किया गया है जिसे भक्ति शक्ति मंगल रथ नाम दिया गया है। इस रथ को सीएम एकनाथ शिंदे झंडी दिखाकर अमरावती के लिए रवाना करेंगे। यह रथ सीधे अमरावती जाने की बजाय विभिन्न राज्यों से हनुमान मंदिरों की पवित्र मिट्टी एकत्रित करते हुए अमरावती पहुंचेगा।
इस मिट्टी के जरिये रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा द्वारा घोषित 111 फुट ऊंची ऊंची हनुमान मूर्ति का शिलान्यास किया जाएगा। अयोध्या में रवि राणा के इस कार्य के मद्देनजर जमकर तैयारी की गई है। कई जगहों पर स्वागत की भी तैयारी है। जगह-जगह फ्लेक्स पोस्टर भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
एमपी: महिलाओं के पहनावे को लेकर राजनीति! कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान के बाद संस्कृति मंत्री भी बोलीं, कही ये बात
अनिल एंटनी के बाद शशि थरूर? कांग्रेस से इस्तीफा देने वालों में अगला कौन?
Latest India News