A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केक को चाकू से नहीं बंदूक से काट कर मना रहे थे जन्मदिन, दोस्त बोले 'हैप्पी बर्थ डे टू यू', फिर पुलिस ने...

केक को चाकू से नहीं बंदूक से काट कर मना रहे थे जन्मदिन, दोस्त बोले 'हैप्पी बर्थ डे टू यू', फिर पुलिस ने...

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जन्मदिन का केक कथित रूप से तमंचे से काटने और फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो शेयर करने के लिए एक गांव के सरपंच और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

केक- India TV Hindi Image Source : PEXEL केक

जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से मनाने के दौर शुरू हो गया है। हर कोई अपने जन्मदिन को खास बनाना चाहता है। इसी खास के चक्कर में कई बार ऐसी अनहोनी हो जाती है जिसके बारे में उम्मीद भी नहीं रखते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में हुआ, जहां पर एक युवक अपने जन्मदिन को स्पेशल बनाने के प्रयास में गैरकानूनी काम कर दिया जिसके कारण जेल की हवा खानी पड़ गई। 

बंदूक से काटा था केक 
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जन्मदिन का केक कथित रूप से तमंचे से काटने और फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो शेयर करने के लिए एक गांव के सरपंच और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी । यह घटना 16 नवंबर को गोना हरिदास पुरा गांव में एक युवक का जन्मदिन मनाने के दौरान हुई।

फेसबुक पर वीडियो किया था वायरल 
विभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अरविंद शाह ने बताया, ‘‘16 नवंबर को गोना हरिदास पुरा गांव में एक युवक का जन्मदिन मनाया गया था। जन्मदिन पर केक को तमंचे से काटा गया था। सरपंच राजू भदौरिया ने अपने मोबाइल पर अपनी फेसबुक आईडी से केक काटने का वीडियो लाइव चलाते हुए वायरल कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि बरोही थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर सरपंच सहित तीन लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शाह ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। 

Latest India News