Hindi Newsभारतराष्ट्रीयमध्य प्रदेश: दमोह जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई, लगे 'जय श्री राम' के नारे, सामने आया VIDEO
मध्य प्रदेश: दमोह जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई, लगे 'जय श्री राम' के नारे, सामने आया VIDEO
मध्य प्रदेश के दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकी गई है। इस दौरान 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए गए हैं। अधिकारी का कहना है कि ये स्थानीय लोगों का काम है।
Published : Jun 06, 2023 17:45 IST, Updated : Jun 06, 2023, 17:52:48 IST
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों के एक समूह ने दमोह जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा पर स्याही फेंकी और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। अधिकारी का कहना है, 'मैं उनके नाम नहीं जानता लेकिन वे स्थानीय लोग हैं। वे गंगा जमुना स्कूल के मुद्दे (हिजाब विवाद) के बारे में बात कर रहे थे। मुझे न तो इसकी जांच दी गई है और न ही मैंने रिपोर्ट दर्ज की है। इसे एक हाई पावर कमेटी को सौंपा गया है। मैंने उनमें से कुछ चेहरों को देखा जिनके पास कुछ बकाया बिल थे। इसलिए, उन्होंने बदला लेने के लिए ऐसा किया होगा। बिल कुछ स्कूलों की मरम्मत के रखरखाव से संबंधित थे।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि दमोह जिला शिक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी में बैठे होते हैं, इसी दौरान कुछ लोग आते हैं और उनसे बात करने के बहाने उनके ऊपर स्याही फेंक देते हैं। इस दौरान अधिकारी और उनके ड्राइवर, दोनों पर स्याही गिरती है।