A
Hindi News भारत राष्ट्रीय समंदर में बढ़ेगी नौसेना की ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का किया गया सफलतापूर्वक लॉन्च

समंदर में बढ़ेगी नौसेना की ताकत, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का किया गया सफलतापूर्वक लॉन्च

रक्षा अधिकारी ने कहा, "भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है।"

समंदर में बढ़ेगी नौसेना की ताकत, लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो को किया सफलतापूर्वक - India TV Hindi Image Source : ANI समंदर में बढ़ेगी नौसेना की ताकत, लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो को किया सफलतापूर्वक लॉन्च

Highlights

  • लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफलतापूर्वक लॉन्च
  • DRDO द्वारा हथियार प्रणाली को किया जा रहा है विकसित
  • भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा

बालासोर (ओडिशा): भारत ने आज लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (SMART) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसे ओडिशा में बालासोर के तट से अंजाम दिया गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी है। रक्षा अधिकारी ने कहा, "भारत ने ओडिशा में बालासोर के तट से आज एक लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (SMART) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।"

रक्षा अधिकारी ने कहा, "भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है।" इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का कहना है, "सिस्टम को टॉरपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।" देखें वीडियो-

Latest India News