लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब एक जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। वोटों की गिनती चार जून को होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को छठे चरण के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में लगातार दूसरी बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से 3 प्रतिशत अधिक रही। इससे पहले पांचवें चरण में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान किया था। बता दें कि 25 मई को छठे चरण में 58 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के अनुसार, छठे चरण में कुल 63.37 फीसद मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 61.95 प्रतिशत पात्र पुरुष मतदाताओं और 64.95 प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं थर्ड जेंडर के 18.67 फीसद वोटर ही बूथ तक पहुंचे और वोट डाला। हर चरण के कुछ दिनों के बाद चुनाव आयोग एक फाइनल डाटा जारी करता है। हाल ही में आयोग ने छठे चरण का डाटा सार्वजनिक किया है।
बिहार की महिलाओं ने मारी बाजी
बिहार में 51.95 फीसदी पुरुषों के मुकाबले 62.95 फीसदी महिलाओं ने वोट किया।
झारखंड में 65.94 फीसदी महिलाओं ने और 64.87 फीसदी पुरुषों ने वोट किया।
उत्तर प्रदेश में 57.12 प्रतिशत महिलाओं और 51.31 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया।
पश्चिम बंगाल में महिलाओं का मतदान 83.83 प्रतिशत और पुरुषों का 81.62 प्रतिशत रहा।
ओडिशा में, महिलाओं का मतदान प्रतिशत (74.86 प्रतिशत) पुरुषों (74.07 प्रतिशत) की तुलना में थोड़ा ही अधिक था।
पांचवें चरण में 61.48 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 63 प्रतिशत महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचीं। बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक थी।
पोल पैनल ने कहा है कि अंतिम मतदान परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा, डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और फिर उन्हें कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा।
Latest India News