Lockdown News: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन आने के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत की चर्चा तेज हो गई है। इन सबके बीच देश में एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdwon) को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हरियाणा समेत लगभग 14 राज्यों में लॉकडाउन लगने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ कई मीडिया संस्थानों के स्क्रीन शॉट के साथ 'देश में फिर से लॉकडाउन!' की बात कही जा रही है। वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि- हरियाणा में लॉकडाउन कोरोना लाइन खबर, तीसरी लहर से पहले लॉकडाउन, पीएम मोदी ने 'देश में फिर से लॉकडाउन!' संबोधन से ऐलान किया है। वहीं एक अन्य वायरल स्क्रीनशॉट में कहा गया है 5 घंटे बाद 14 राज्यों में लॉकडाउन, पीएम मोदी ने लाइव की घोषणा, स्कूल कॉलेज बंद तीसरी लहर शुरू सोोमवार से भारत बंद, देश के 25 राज्यों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानिए क्या है सच्चाई
हरियाणा सरकार के सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के Fact Check DPR Haryana के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि 'सोशल मीडिया पर हरियाणा सहित कई राज्यों में लॉकडाउन की खबरें चलाई जा रही हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल ना तो हरियाणा सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन पर कोई फैसला लिया है। हालांकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ पाबंदियां जरूर लगाई गई हैं।'
जानिए कब आएगा देश में तीसरी लहर का पीक?
देश में लगातार कोरोना के नए बढ़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है, फरवरी की शुरुआत में तीसरी लहर का पीक आ सकता है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने दावा किया कि जनवरी के अंत में देश में महामारी की पीक आएगी, उस दौरान 4 से 8 लाख केस रोजाना आ सकते हैं। इस गणना के लिए उन्होंने सूत्र मॉडल का इस्तेमाल किया, जो गणितीय रूप से वायरस के प्रसार की भविष्यवाणी करता है।
लॉकडाउन लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए?
लॉकडाउन लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए? इस सवाल पर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल साफ कहते हैं कि इसका असर तो पड़ता है लेकिन मौजूदा हालात को समझना जरूरी है। सूत्र मॉडल से कोरोना की लहर और पीक का अनुमान लगाने वाले एक्सपर्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक मुंबई और दिल्ली में जनवरी के मध्य में आ सकता है, उनका यह भी कहना है कि 15 मार्च के आसपास देश में तीसरी लहर पार होने की संभावना है।
Latest India News