A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सबको 'ईद मुबारक' पूरे देश में धूमधाम से आज मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

सबको 'ईद मुबारक' पूरे देश में धूमधाम से आज मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

आज देश भर में ईद-उल- फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग प्रमुख मस्जिदों-ईदगाहों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

eidalfitr today- India TV Hindi Image Source : ANI ईद मुबारक

Eid-Al-Fitr Today: आज पूरे देश में ईद-अल-फितर का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे हैं। बता दें कि रमजान के पूरे महीने रोजेदारों ने संयम और धैर्य के साथ रोजा रखा और शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होते ही शनिवार की सुबह से नमाज अदा कर रहे हैं। शुक्रवार, 21 अप्रैल को रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज यानी अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की और शाम में इफ्तार के बाद ईद के चांद का दीदार किया। शनिवार को पूरे देश में  ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। 

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-अल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। गुरुवार 20 अप्रैल को सऊदी अरब और खाड़ी देशों में चांद दिखाई देने के बाद वहां शुक्रवार को ही ईद मनाई गई जबकि भारत के साथ पाकिस्तान में भी ईद आज ही यानी 22 अप्रैल को मनाई जा रही है। 

Latest India News

Live updates : LIVE: देश भर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर, लोग एक दूसरे को गले लगाकर कह रहे-'ईद मुबारक'

  • 1:22 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी ईद की बधाई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने  ईद-उल-फितर की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, लोगों के स्वास्थ्य, कल्याण की कामना करता हूं।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कोलकाता में अदा की गई ईद की नमाज

    EidUlFitr के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों ने नमाज अदा की।

  • 8:56 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे शहनवाज, गुलाम नबी आजाद

    दिल्ली | डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद और बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन #EidUlFitr के मौके पर संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    पटना के गांधी मैदान में अदा की गई ईद की नमाज

    EidUlFitr के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लोगों ने नमाज अदा की. सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद।

  • 8:17 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अभिनेता ममूटी बेटे सलमान के साथ नमाज अदा करने पहुंचे

    केरल: पिता-पुत्र की जोड़ी, अभिनेता ममूटी और उनके बेटे सलमान अन्य लोगों के साथ #EidUlFitr के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए कलूर इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईद पर यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

    ईद को लेकर यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खास नजर प्रयागराज पर रखी जा रही है। प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मुंबई: बांद्रा रेलवे स्टेशन की गौसा मस्जिद के बाहर नमाज़ अदा करेंगे लोग

    मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन की गौसा मस्जिद के बाहर नमाज़ के लिए लोगो का जुटना शुरू हो गया है।  यहां सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की जायेगी । हर साल की तरह हजारों लोग सड़को पर बैठकर नमाज अदा करेंगे, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

  • 7:47 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    देश भर में ईद-उल-फितर की है धूम

  • 7:45 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की

  • 7:45 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया

    EidAlFitr के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिले

  • 7:43 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मुंबई की माहिम दरगाह में लोगों ने नमाज अदा की

    महाराष्ट्र | EidUlFitr के मौके पर मुंबई की माहिम दरगाह में नमाज अदा करते लोग

     

  • 7:42 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    भोपाल में अदा की गई ईद की नमाज

    मध्य प्रदेश: भोपाल में ईदगाह में #EidUlFitr के मौके पर नमाज अदा करते लोग

  • 7:40 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध

    दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त, दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यह आनंद और उत्सव का समय है।  जामा मस्जिद के बाहर भीड़ प्रबंधन को लेकर दिल्ली पुलिस एकदम चुस्त-दुरुस्त और तैयार है। जब भी त्योहारों या समारोहों की बात आती है तो दिल्ली पुलिस अपना काम मुस्तैदी से करती है। यूनिफॉर्म और सिविल दोनों तरह के कपड़ों में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं । स्थानीय आबादी भी व्यवस्थित माहौल बनाने में सहयोग करती है।