A
Hindi News भारत राष्ट्रीय leicester Violence: लेस्टर हिंसा पर भारत ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- 'हम हिंदुस्तानियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे'

leicester Violence: लेस्टर हिंसा पर भारत ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- 'हम हिंदुस्तानियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे'

leicester Violence: भारत ने पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू परिसर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘‘पुरजोर तरीके से’’ उठाया है।

leicester Violence- India TV Hindi Image Source : TWITTER/VIDEO GRAB/LEICESTERSHIRE POLICE leicester Violence

Highlights

  • लेस्टर हिंसा पर भारत ने अपनाया कड़ा रुख
  • कहा, हम हिंदुस्तानियों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे
  • एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद हुई थी हिंसा

Leicester Violence: भारत ने पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा और हिंदू परिसर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘‘पुरजोर तरीके से’’ उठाया है और शहर में सप्ताहांत में झड़पों की खबरों के बाद ब्रिटेन के अधिकारियों से प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षा का आह्वान किया है। पिछले महीने के अंत में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद से शहर में हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच झड़पों की खबरें आई हैं। उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम लेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्म के परिसरों और धार्मिक प्रतीकों के तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं।’’

15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

इसमें कहा गया है, ‘‘हमने ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हम अधिकारियों से प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हैं।’’ लेस्टर शहर के पुलिस ने कहा कि पूर्वी लेस्टर क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उनका अभियान जारी है और इस मामले में अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम लेस्टर में हिंसा, अव्यवस्था या अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम शांति और बातचीत का आह्वान करना जारी रखेंगे।’’

एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद हुई थी हिंसा

ब्रिटेन की पुलिस ने पिछले महीने के अंत में भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच के बाद शनिवार और रविवार तड़के पूर्वी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में प्रशंसकों के बीच झड़प के बाद ‘गंभीर अव्यवस्था’ फैल जाने के कारण शांति की अपील की थी। सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस सप्ताह के अंत में एक विरोध प्रदर्शन से मामला बढ़ा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ के दो समूहों को रोकने की कोशिश कर रही है, जबकि इस दौरान कांच की बोतलें फेंकी गई थीं और कुछ लोग लाठी और डंडों के साथ मौजूद थे। 

Latest India News