Legends of Aap Ki Adalat: जब रजत शर्मा को लगा अरूण जेटली हो गए उनसे नाराज, जानें पूरा मजेदार किस्सा
Legends of Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने बताया कि आप की अदालत में ऐसा लगा कि अरूण जेटली के साथ कर अन्याय कर दिया है। रजत शर्मा ने अरूण जेटली के साथ जुड़े कुछ ऐसे किस्सों को 'लेजेंड्स ऑफ आप की अदालत' कार्यक्रम में साझा किया है।
Legends of Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के सबसे चर्चित शो ‘आप की अदालत’ देश का बहुचर्चित शो है। बीते कई सालों में अब तक 190 से भी ज्यादा नामी हस्तियां शो में आ चुकी हैं और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का जवाब दे चुकी हैं, जिन्हें आपने देखे या सुने होगें। हालांकि शो से जुड़े कुछ ऐसे किस्से और यादें भी हैं जिनके बारे में सिर्फ रजत शर्मा जानते हैं। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में उन्हीं कुछ रोचक किस्सों को रजत शर्मा ने साझा किया है।
अरूण जेटली से पूछे गए थे तीखे सवाल
अरूण जेटली से जुड़े किस्से शेयर करते हुए रजत शर्मा ने कहा कि लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि आपके और अरूण जी आपके दोस्त हैं और 45 साल की आपकी दोस्ती है और उनसे सवाल पूछना... इस पर एक वाकया सुनाते हुए रजत शर्मा ने कहा कि अरूण जी मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरे अजीज, मेरे सबकुछ थे। उन्होंने आगे कहा कि उस समय अरूण जी आप की अदालत में आए तो कई सवाल किए गए। उन्होंने सभी सवालों के जबाव दिए। नार्मली वो लंच करके या वो बैठते थे, लेकिन उस दिन उनका काफी बिजी शेड्यूल था तो वे चले गए। जाहिर सी बात है कि अरूण जेटली ही फाइनेंस मिनिस्टर थे जब नोट बंदी का सवाल आया तो अरूण जी ने सवाल के जवाब दिए। कुछ देर बाद ऋतु जी आईं और कहा यू आर वेरी अनफेयर टू हिम तो मैनें कही अनफेयर मतलब!फिर ऋतु जी ने कहा कि यू आर वेरी हार्स विथ हिम तो मैने सोचा की ऋतु जी का अरूण जी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था इसलिए वो ऐसा कह रही है, तो मैनें कहा कि नहीं नहीं जैसा प्रोग्राम होना चाहिए वैसा ही हुआ है। लेकिन जब प्रोग्राम टेलिकास्ट हुआ तो देश के दो बड़े लोगों के मुझे कॉल आए। एक ने कहा कि कम से कम दोस्त को तो छोड़ देते। फिर एक जानने वाले ने कहा कि ये आपने ठीक नहीं किया।
रजत शर्मा फिर आगे कहते हैं कि फिर मुझे लगा कि शायद वाकई मैंने कुछ गलत कर दिया है। मेरे आंख में आंसू आ गए कि मैंने अरूण जी के साथ कुछ अन्याय कर दिया है। फिर मैंने सोचा कि मुझे उनके पास जाकर सॉरी बोलना चाहिए। मैंने उन्हें कॉल किया तो उन्होंने कहा कि मैं ऑफिस में हूं, तो मैंने कहा कि मुझे कुछ बात करनी है तो वे बोले कि मुश्किल दिन है क्या जरूरी है बात करनी ? तो मैंने कहा हां कुछ जरूरी है तो वे बोले अच्छा आ जाओ। फिर मैं गया तो उनकी कोई जरूरी मीटिंग चल रही थी। फिर थोड़ी देर बाद वो आए और बोले-कहो क्या बात है तो मैंने कहा आई एम सॉरी। तो वे बोले क्या हुआ फिर मैंने कहा कि वो आप की अदालत में मैं आपके साथ हार्स था तो वे बोला हार्स था ? तो रजत शर्मा बोले हां।
"उन लोगों को तुमसे सहानुभूति होनी चाहिए"
रजत शर्मा आगे कहते हैं कि अरूण जी बोले कि आपसे किसने कहा तो मैंने कहा कि हां हमारे जानने वाले ने कहा कि मैंने आपके साथ ठीक नहीं किया। तो अरूण जी बोले कि हम कोई कुश्ती लड़ रहे थे क्या!तु्म्हारा काम है सवाल पूछने हमारा काम है जबाव देना। फिर रजत शर्मा आगे बताते है कि अरूण जी ने कहा कि किसने कहा नाम बताओ तो मैंने कहा नहीं नहीं। फिर मैंने कहा कि मैं जा रहा तो अरूण जी बोले रूको पंडित जी मैंने भी प्रोग्राम में तुम्हें ठोका था। तो उन लोगों को तुमसे सिम्पैथी होनी चाहिए मुझसे नहीं। मैंने भी तुमको कहा था कि तुम काला धन लेने वालों के साथ खड़े हो।