कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में स्थित इमारत में आग लगने की घटना में बड़ी संख्या में भारतीय लोगों की मौत हुई है। भारत सरकार घटना के पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने की लगातार कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत यात्रा पर गए हैं। घटना में मारे जाने वाले लोगों के शव को जल्द वापस लाने के लिए कोशिश की जा रही है। इस बीच अब कुवैत की कंपनी ने घटना में मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
8 लाख रुपये का मुआवजा
जानकारी के मुताबिक, कुवैत की NTBC कंपनी प्रबंधन ने मंगाफ क्षेत्र में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये के मुआवजा देने का एलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बीमा राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने साथ ही मृतकों के शवों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद का भरोसा दिया है।
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कुवैत में आग लगने से कई भारतीयों की मौत के बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। केरल सरकार भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी।
शवों को वापस लाने के लिए विमान तैयार
कुवैत के अधिकारी मंगाफ इलाके की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गये 40 से अधिक भारतीयों के शवों की डीएनए जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि भारतीय वायुसेना के एक विमान को शवों को वापस लाने के लिए तैयार रखा गया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाए जाने के लिए कुवैत पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कुवैत अग्निकांड: गम में डूबे केरल के कई परिवार, अपनों की खबर का इंतजार, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सामने आ रही है भयावह सच्चाई, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
Latest India News