A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्रद्धालु बोले- नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्रद्धालु बोले- नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह है। इस मौके पर मथुरा से लेकर द्वारका तक मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के मौके पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Krishna Janmashtami- India TV Hindi Image Source : PTI देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

नई दिल्ली: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सभी भक्त अपने कृष्ण कन्हैया की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। मथुरा से लेकर द्वारका तक कृष्ण भक्त मस्ती में झूमे। कृष्ण जी का जन्म होने के बाद श्रद्धालु बोले- नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। 

भगवान कृष्ण के जन्मस्थान मथुरा में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के मौके पर तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देश के कोने-कोने से लोग यहां पर पहुंचे और उत्सव मनाया। 

नोएडा के इस्कॉन मंदिर में 56 भोग चढ़ाया गया

नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी 2024 के अवसर पर आधी रात को कृष्ण जन्म से पहले नोएडा के इस्कॉन मंदिर में प्रसाद के रूप में 56 भोग चढ़ाया गया।

मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विशेष प्रार्थना और प्रसाद

मथुरा में कृष्ण जन्म से पहले श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विशेष प्रार्थना और प्रसाद चला।

चंडीगढ़ में सेलिब्रेशन

चंडीगढ़ में सेक्टर 20 स्थित भगवान कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए लोग जमा हुए। 

दिल्ली का लक्ष्मी नारायण मंदिर जगमग हुआ

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली का लक्ष्मी नारायण मंदिर रोशनी से जगमगा उठा।

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सजावट

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को रोशनी से सजाया गया।

रायपुर के इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े

छत्तीसगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रायपुर के इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह

दिल्ली के द्वारका के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह चल रहा है।

जन्माष्टमी पर बच्चों को खिलाते नजर आए सीएम योगी 

गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की पोशाक पहने बच्चों के साथ बातचीत की।

उत्तराखंड के सीएम धामी कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और डीजीपी अभिनव कुमार देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए।

राजस्थान के सीएम ने की इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना

जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाए कृष्ण भजन

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य लोगों के साथ भोपाल में अपने आवास पर कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भजन गाए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Latest India News