Kerala News: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन का अंतिम संस्कार सोमवार को पय्याम्बलम बीच पर किया जाएगा। पार्टी ने यह जानकारी दी। माकपा के वरिष्ठ नेता और कन्नूर जिले के पार्टी सचिव एम.वी.जयराजन ने बताया कि बालकृष्णन का पार्थिव शरीर तलश्शेरी शहर में आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। जयराजन ने रविवार को मीडिया को बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि पार्थिव शरीर को दोपहर तक कन्नूर ले आया जाएगा। पार्टी के नेता उस दौरान मौजूद रहेंगे। पार्थिव शरीर को शव यात्रा में तलश्शेरी टाउन हाल ले जाया जाएगा, जहां पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।’’
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हुआ निधन
उन्होंने बताया कि यह शव यात्रा हवाई अड्डे से तलश्शेरी तक के रास्ते में करीब 14 स्थानों पर रुकेगी। जयराजन ने कहा, ‘‘पार्थिव शरीर को तलश्शेरी तक पारदर्शी वाहन से ले जाया जाएगा। हम अनुरोध करते हैं कि जिन लोगों का घर रास्ते में है वे तलश्शेरी टाउन हाल न आए ताकि भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।’’ उन्होंने बताया कि मार्क्सवादी नेता बालकृष्णन के पार्थिव शव को रात को उनके आवास पर ले जाया जाएगा, जहां पर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
केरल के पूर्व मंत्री कोडियेरी बालकृष्णन का शनिवार रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य बालकृष्णन 2015 से 2022 तक माकपा के प्रदेश सचिव रहे थे।
Latest India News